तरबियती कैम्प में 550 को दी गई ट्रेनिंग
हाजी हारून द्बारा किए गये इंतजाम

* खदीमाने हुज्जाज समिति का आयोजन
अमरावती/ दि. 8 – खदीमाने हुज्जाज समिति अमरावती द्बारा आज सबेरे 9 बजे से तरबियती कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें हज जाने के इच्छुक महिलाओं सहित 550 लोगों को ट्रेनिंग दी गई. आयोजन को सफल बनाने अनेक लोगोंं का योगदान रहा. मौलाना मो. युनूस खान, मुफ्ती मो. फिरोज, काजी मो. सईद, मौलाना मो. उजेर साहब खोलापुर, ट्रेलर हाजी मो. सलमान खान, हाजी अ. राजीक हुसैन आदि ने हज जानेवाले लोगों को वहां की व्यवस्थाओं और नियम कायदों के बारे में बतलाया.
उसी प्रकार हज यात्रा कर चुके मान्यवरों ने भावी यात्रियों को मार्गदर्शन भी किया. उनमें हाजी मो. सलीम टिंबर, हाजी मो. शकील, हाजी मो. इनामुरहीम मोर्शी, हाजी मो. अनीस अहमद, हाजी जाहीद खान, हाजी आसीफ बेग, हाजी जफर इकबाल, हाजी डॉ. फहीम किदवई, हाजी जफरल्ला साहब, हाजी नजीर खान बीके का समावेश रहा. नाश्ते का इंतजाम हाजी हारून बडनेरा, हाजी मो. शकील ने किया.