भाउगीर वाचनालय के चुनाव अवैध
आजीवन सदस्यों को सूचना नहीं

* नये सिरे से चुनाव कराने की मांग
चांदुर रेलवे/ दि. 10– शहर के हुतात्मा भाउगीर वाचनालय के संचालक मंडल के त्रैवार्षिक चुनाव पर आजीवन सदस्य नितिन गवली ने एतराज उठाया है. इस बारे में उन्होंने बुधवार को लिखित शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि सदस्यों को बगैर बताए परस्पर नियम बाह्य अविरोध चुनाव करवाने की घोषणा कर दी. उन्होंने दोबारा संपूर्ण प्रक्रिया कर चुनाव करवाने की मांग की है.
वाचनालय के सभासद अनिल अग्रवाल ने भी चुनाव पर एतराज दर्ज करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी. जबकि सदस्यों को सूचित करना आवश्यक था. परस्पर चुनाव करवाना गैर कानूनी है. अग्रवाल ने आजीवन सदस्य ने दोबारा चुनाव करवाने की मांग उठाई है. अन्य कई सभासद भी इस प्रकार की डिमांड कर रहे हैं.
ग्रंथपाल ने किया खारिज
वाचनालय के ग्रंथपाल सतीश बेलसरे ने सभासदों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार की गई. वाचनालय के चुनाव की समाचार पत्रों में विज्ञापन देना अथवा आश्रयदाता या आजीवन सदस्यों को जानकारी देने का कोई नियम नहीं रहने का दावा भी सतीश बेलसरे ने किया.





