
अमरावती/दि.16 – विगत दो दिनों से शहर सहित जिले में हलके व मध्यम स्तर की बेमौसम बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा था. परंतु इक्का-दुक्का स्थानों पर हलकी-फुलकी बौछार होने के अलावा कहीं पर भी पानी नहीं बरसा. उलटे मौसम बदरीला रहने के चलते गर्मी के साथ-साथ उमस काफी अधिक बढ गई. वहीं अब यह अनुमान जताया जा रहा है कि, कल से आसमान साफ हो जाएगा और इसके साथ ही तापमान में वृद्धि होगी. आज दिनभर के दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सीअस दर्ज किया गया है. जिसमें अगले एक-दो दिनों के दौरान 1 से 2 डिग्री सेल्सीअस की वृद्धि होने का पूरा अनुमान है.
स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड के मुताबिक जारी सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सीअस तक जा सकता है और इस दौरान वातावरण में होनेवाले बदलाव की वजह से कुछ स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ हलकी-फुलकी बारिश भी हो सकती है. परंतु इस बारिश के चलते तापमान से कोई विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. बल्कि बदरीले मौसम व हलकी बारिश की वजह से वातावरण में उमस बढेगी, जिससे गर्मी और भी अधिक महसूस होगी.