
* श्री गौरक्षण संस्था में वार्षिक बैठक
अमरावती/ दि. 17– महाराष्ट्र गोशाला महासंघ के अंतर्गत पंजीकृत अमरावती जिले के सभी गोशाला संचालकों की वार्षिक बैठक हाल ही में अंबादेवी स्थित श्री गोरक्षण संस्था के परिसर में आयोजित की गई. इस बार, एड.आर.बी. अटल जी इस बैठक के अध्यक्ष थे. उनके साथ मंच पर डॉ. सुनील जी सूर्यवंशी, विजय जी शर्मा, दीपक जी मंत्री और सदानंद जी जाधव उपस्थित थे.
गोसेवा आयोग महाराष्ट्र राज्य के माननीय सदस्य एवं गोशाला महासंघ महाराष्ट्र के संयोजक डॉ. सुनील जी सूर्यवंशी ने बैठक में उपस्थित 40 गोशाला संचालकों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया. सुनील जी ने अपने भाषण के माध्यम से गौशाला संचालकों को गौशाला प्रबंधन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने गौशाला चलाते समय समुदाय से प्राप्त दान और सरकार से प्राप्त अनुदान का हिसाब कैसे रखा जाए, अनुदान का उचित उपयोग कैसे किया जाए, उनसे संबंधित अभिलेखों का प्रबंधन कैसे किया जाए, गौशाला में सभी मवेशियों और गोवंशो का रिकॉर्ड कैसे रखा जाए तथा जन्म, मृत्यु, पंजीकरण और गौ दत्तक लेने की प्रक्रियाओं को कैसे रिकॉर्ड किया जाए, इस पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की. डॉ. सुनील जी सूर्यवंशी ने अधिक जानकारी देते हुए गोसेवा आयोग में पंजीकरण कैसे करें, गोसेवा आयोग की विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे उठाएं, गोशाला के लिए क्या तैयारियां करनी चाहिए तथा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का प्रबंधन कैसे करें, इस पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया. तत्पश्चात विधि विशेषज्ञ सदानंद जी जाधव ने उपस्थित गौशाला संचालकों को नई गौशालाओं को धर्मादाय आयुक्त के पास किस प्रकार पंजीकरण कराना चाहिए, पुरानी गौशालाओं को किस प्रकार वार्षिक ऑडिट कर परिवर्तन रिपोर्ट दाखिल करनी चाहिए, गौशालाओं पर क्या नियम व शर्तें लागू होती हैं, तथा पीटीआर पुस्तिका का पंजीकरण किस प्रकार करना चाहिए, इस पर बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया.
इस अभिमुखीकरण कार्यक्रम के पश्चात गौशाला संचालक ने गौ सेवा आयोग के सदस्य डॉ. सुनील सूर्यवंशी को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया. श्री गौरक्षण संस्था अध्यक्ष एड.आर.बी. अटल जी, सचिव दीपक जी मंत्री और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी विजय जी शर्मा भी उपस्थित थे और उन्होंने उपस्थित लोगों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया.
* अमरावती जिले की नई कार्यकारिणी
राज्य कार्यकारिणी सदस्य – एड आर बी अटल जी
विदर्भ सचिव – विजय जी शर्मा
जिला अध्यक्ष – दीपक जी मंत्री
उपाध्यक्ष – प्रमोद जी चौधरी
उपाध्यक्ष – विनायकराव जी गाडवे
सचिव – महेश ची देवले
संयुक्त सचिव – शांतनु जी इंगोले
प्रचार प्रमुख – शुभमनाथ सायंके