बार्शिटाकली के थानेदार कंट्रोल रुम अटैच

एपीआई दीपक वारे को सौंपा प्रभार

* विधायक हरिश पिंपले के साथ कथित गालीगलौज करने का आरोप
अकोला/दि.22– मवेशियों से लदे वाहन को जब्त करने की बजाए उसे छोड़ देने को लेकर मोवाइल फोन पर बातचीत के दौरान विधायक हरीश पिपले के साथ गालीगलोज करने के तथाकथित गालीगलोज के मामले में बार्शिटाकली थाना के पुलिस निरीक्षक प्रकाश तुनकलवार का नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया गया है. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच अकोट के सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल को सौंपी गई है. इस बीच बार्शिटाकली थाना का कार्यभार थाना के एपीआई दीपक वारे को सौंपा गया है.
मामले से जुड़ी सामने आई आरंभिक जानकारी के अनुसार बार्शिटाकली तहसील में भाजपा कार्यकर्ता हरीश वाघ ने बार्शिटाकली पुलिस को जानकारी दी कि, एक ट्रक में मवेशियों को लाद कर उन्हें कत्ल के लिए कहीं ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वार्शिटाकली टी-प्वाइंट पर ट्रक रोक दिया था. आरोप किया जा रहा है कि पुलिस ने आर्थिक लेनदेन करते हुए वाहन को छोड़ दिया, जिसकी जानकारी हरीस वाघ ने विधायक हरीश पिंपले को दी. इसी विषय को लेकर विधायक पिपले ने बार्शिटाकली थाना के पुलिस निरीक्षक प्रकाश तुनकलवार से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया. विधायक पिपले का आरोप है कि थानेदार तुनकलवार ने पार्टी कार्यकर्ता हरीश वाघ के अलावा उनके साथ भी तथाकथित गालीगलोज की. इस बीच मोबाइल फोन पर हुई वातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल हुई है. विधायक पिंपले ने मोबाइल फोन के इस संभाषण का ऑडियो क्लिप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेजते हुए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसी के मद्देनजर बार्शिटाकली के थानेदार का नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे ने की हैं.

* थानेदार चिकित्सा अवकाश पर
इस संदर्भ में बार्शिटाकली के थानेदार प्रकाश तुनकलवार से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क कर, उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया गया तथापि उन्होंने कोई प्रतिसाद नहीं दिया. पता चला है कि वे चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं.

Back to top button