जिलाधिकारी सौरभ कटियार को प्रशासकीय गतिमानता पुरस्कार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया सम्मानित

* ‘मिशन-28’ उपक्रम की राज्यस्तर पर दखल
अमरावती/दि.22– राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता अभियान और स्पर्धा 2024-25 में राज्यस्तरीय पुरस्कारों में सर्वोत्कृष्ठ कल्पना, उपक्रम गुट में ‘मिशन-28’ उपक्रम के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को दूसरा क्रमांक प्राप्त हुआ है. जिसमें मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी सौरभ कटियार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर कौशल्य रोजगार उद्योजकता व नाविण्यता मंत्री मंगलप्रभात लोढा, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक उपस्थित थी.
उल्लेखनीय है कि, जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र में माता व बालक का स्वास्थ्य को लेकर ‘मिशन-28’ यह नया उपक्रम सफलतापूर्वक चलाया गया था. जिसमें इस उपक्रम की दखल लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार सहित जिलाधिकारी सौरभ कटियार को 30 हजार रुपए का धनादेश सहित पुरस्कार प्रदान किया गया है. विभागीय स्तर पर चयन समिति द्वारा प्राप्त प्रस्ताव में व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय अमरावती द्वारा उत्कृष्ठ आईटीआई, रोजगार सम्मेलन, संवाद फोरम इस प्रभावी उपक्रम के लिए 10 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार भी दिया गया. इस पुरस्कार को व्यवसायिक शिक्षण व प्रशिक्षण सहसंचालक प्रदीप घुले ने स्वीकारा.





