कुंभारगांव में शराब पकडी, दो गिरफ्तार

अंजनगांव सुर्जी/दि.26 – रहीमापुर थाना क्षेत्र के कुंभारगांव मेें देशी-विदेशी दारु की अवैध बिक्री करने वाले दो लोगों को बुधवार को अपराध शाखा के दल ने पकड लिया.
जानकारी के मुताबिक कुंभारगांव फाटा पर चलने वाले देशी-विदेशी शराब की बिक्री का अवैध अड्डे पर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने छापा मारकर सूरज राजू वानखडे (35) और रोहित प्रफुल कडू (22) को शराब की अवैध बिक्री करते हुए पकड लिया. उसके पास से 2150 रुपए की देशी-विदेशी शराब और 970 रुपए शराब बिक्री की नकद राशि और एक दुपहिया ऐसे कुल 53 हजार 120 रुपए का माल जब्त कर एलसीबी के दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक नितिन इंगोले, जमादार नीलेश डांगोरे, सुधीर बावणे, चेतन दुबे के दल ने की.





