हरिना के माध्यम से धामणगांव रेल्वे में नेत्रदान और देहदान

कुचेरिया परिवार का प्रशंसनीय कार्य

अमरावती/दि.29- आनंद मेडिकल के संचालक नंदकिशोरजी पुखराजजी कुचेरिया (68) का 22 अप्रैल को दोपहर 12.15 बजे आकस्मिक निधन हो गया. उनकी मौत से क्षेत्र में शोक फैल गया. उनके पश्चात परिवार में पत्नी, दो बेटे, एक बेटी, दो भाई और पूरा परिवार है. परिवार ने नंदकिशोरजी की नेत्रदान और देहदान करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने हरिना फाउंडेशन से संपर्क किया.
उल्लेखनीय है कि, सामाजिक संवेदनशीलता दिखाते हुए कुचेरिया परिवार ने नंदकिशोर कुचेरिया की दोनों आंखें अमरावती की हरिना नेत्रदान समिति को दान कर दीं. क्योंकि, नंदकिशोरजी की अंतिम इच्छा थी कि वे अपना शरीर दान करें, और वे सहमत हो गए तथा परिवार ने उनका शरीर दान करने का निर्णय लिया.तदनुसार, मृतक के परिवार के सदस्य कौरीलालजी ओसवाल ने नेत्रदान प्रमुख शरद कासट से संपर्क किया और प्रथम नेत्रदान प्रक्रिया पूरी की. नेत्रदान के बाद देहदान के लिए देहदान समिति के प्रमुख कमल किशोर मालानी से संपर्क किया गया और अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को उनका देहदान किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज राठी, सचिव राजेंद्र वर्मा, रामप्रकाश गिल्डा, शरद कासट आदि हरिना फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे. इससे पहले उनके बड़े भाई कमल किशोरजी पुखराजजी कुचेरिया ने भी अपनी आंखें और शरीर दान कर दिया था. कुचेरिया परिवार द्वारा मृत्यु के बाद भी किसी के जीवन पर प्रकाश डालने का यह प्रेरणादायक, समझदारी भरा निर्णय समाज के लिए प्रेरणादायी है. हरिना फाउंडेशन नेत्रदान, अंगदान और देहदान के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है और आज तक यह संस्था हजारों लोगों को जीवनदान देकर उनके जीवन का अंधकार दूर करने का काम कर रही है. अमरावती में हरिना नेत्रदान फाउंडेशन नेत्रदान में अग्रणी है और अंग और शरीर दान में भी महान कार्य कर रहा है.अधिक जानकारी एवं नेत्रदान के लिए आप संपर्क नंबर 9823163331 पर संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button