
मुंबई– नवभारत न्युज नेटवर्क महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी महारेरा पाच मई से नया प्रोजेक्ट एप्लिकेशन पोर्टल शुरू करने जा रही है. इस पोर्टल के जरीए अब हाउसिंग प्रोजेक्ट का रजिस्टेशन, एक्सटेंशन और करेक्शन की प्रक्रिया पहले से ज्यादा आसान और पारदर्शी होगी. महारेरा ने स्पष्ट किया है. कि जो बिल्डर पहले से मौजुद पोर्टल पर रजिस्टेशन, एक्सटेंशन या करेक्शन के लिए आवेदन कर चूके है. उन्हे दोबारा आवेदन करने की जरूरत नही है. ऐसे सभी आवेदनो की प्रक्रिया पुराने सिस्टम के मुताबित हि पुरी की जाएगी. नई व्यवस्था का असर सिर्फ नए आवेदनकर्ताओं पर होगा.
नया पोर्टल सिर्फ रजिस्टर्ड डेव्हलपर्स और प्रमोटर्स के लिए लागू किया जाएगा. होम बायर्स और एजंट्स के लिए पुराना सिस्टम हि जारी रहेगा. महारेरा ने सभी डेव्हलपर्स से कहा है कि.वे अपने प्रोफाइल की जानकारी पोर्टल पर सही और अपडेट रखे इससे रजिस्टेशन और अन्य परमिशन लेने की प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी. खास बात यह है की. प्रोफाइल अपडेट करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा. मुंबई और महाराष्ट्र के हाउसिंग सेक्टर में पिछले कुछ सालों से तेजी आई है. ऐसे में महारेरा की यह डिजिटल पहल डेव्हलपर्स के लिए सहुलियत बढाएंगी और सिस्टम में पारदर्शिता भी लाएगी. नए डेव्हलपर्स के लिए यह जरूरी होगा की नया प्रोफाइल बनाकर ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.