अकोला की बिर्ला कॉलोनी में लाश
मची सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

अकोला/ दि. 2- सिविल लाइन थाना अंतर्गत बिर्ला कॉलोनी के लोको शेड में अज्ञात शव मिलने से हडकंप मच गया. बताया गया कि लाश गत दो दिनों से वहीं पडी थी. सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया. शव पुराना हो जाने की बात कहते हुए पुुलिस ने कहा कि चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया है. उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम के लिए शव को भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुमशुदा का रिकार्ड देखकर मृतक की पहचान का प्रयास होगा. अभी मामला हत्या का है या कुछ और कहना जल्दबाजी होगी.





