लॉज पर सभी के दस्तावेज जांचें
पुणे पुलिस के निर्देश

पुणे/ दि. 2– पुणे पुलिस ने गुप्तचर इनपुट पर शहर में खबरदारी बरती है. लॉज पर रूकने आनेवाले प्रत्येक ग्राहक के सभी दस्तावेज बारीकी से जांच कर रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए है. जम्मू- कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा को लेकर महानगर पुलिस काफी सावधानी बरत रही है.
हडपसर थाने में लॉज मालक- संचालकों की बैठक ली गई. अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों के फार्म सी फिल अप करने और पासपोर्ट व वीजा की छायांकित कॉपी लेकर रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए. उसी प्रकार लॉज के प्रवेशद्बार एवं आसपास के सडक को कंवर करने की रेंज के नाइट विजन कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गये. पुलिस ने किसी भी संदिग्ध को देखते ही पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना देने कहा.





