कल नवदेवी उत्सव का भव्य कार्यक्रम
श्री रामदेव बाबा महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.3-राजापेठ स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में रामदेव बाबा महिला मंडल द्वारा नवदेवी उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया है. यह उत्सव कार्यक्रम रविवार 4 मई को शाम 6:00 बजे से रविवार को राजापेठ स्थित मंदिर के प्रांगण में होगा. नवदेवी उत्सव के तहत देवियों की उत्पति, उनकी सर्वोच्च शक्ति जो वेदों, पुराणों में भी बताया गया और आदिशक्ति के रूप में माना गया है. इसी आदि शक्ति देवियों का वर्णन संगीतमय नाट्य प्रस्तुति द्वारा प्रस्तुत बताई जाएंगी, जिसमें देवी काली माता, दुर्गा माता, सरस्वती माता, वैष्णवी माता, रेणुका माता, ज्वाला माता, अंबा माता ,पार्वती माता लक्ष्मी माता ऐसे विविध देवियों के रूपों को सुंदर नृत्यनाटिका के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. यह कार्यक्रम सफल बनाने हेतु करीबन 70 कलाकार तैयारी में लगे हुए हैं. यह कार्यक्रम की के साथ यवतमाल के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर अमित नानेटकर की मार्गदर्शन में सभी कलाकार अपनी तैयारी कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष सुषमा भूतड़ा, सचिव वीणा चांडक, संयोजिका सरिता सोनी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स शीतल बूब, दुर्गा हेडा, मंजू हेडा, संगीता टवानी, चंदा भूतड़ा, मीना नावंदर, रचना राठी, कल्पना श्रोती, साधना गट्टाणी, संतोष शर्मा, सरिता बलदवा, उमा बंग अथक प्रयास कर रहे. सभी भक्तगण इस कार्यक्रम में अवश्य पधारे, ऐसा आवाहन श्री रामदेव बाबा महिला मंडल ने किया.





