श्रीमती सुलोचनाबेन त्रिकमदास कापडिया गुजराती कनिष्ठ महाविद्यालय का सुयश
कला शाखा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

अमरावती / दि. 5– दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित विदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिष्ठित मणिबाई गुजराजी हाईस्कूल की सुलोचनाबेन त्रिकमदास कापडिया गुजराती जुनियर कॉलेज के 12 वीं के विद्यार्थियों ने 2025 की परीक्षा में जोरदार सफलता प्राप्त की है. हर साल की तरह इस साल भी विद्यार्थियों ने सफलता की परंपरा कायम रखी है.
महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य (इंग्लिश), वाणिज्य (हिन्दी) तथा कला माध्यम की शाखा के कुल 188 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सहभाग लिया था. जिसमें 180 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कला शाखा का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा. वही वाणिज्य शाखा का परिणाम 98.53, विज्ञान शाखा का परीक्षा परिणाम 93.63 रहा. वाणिज्य शाखा से पुष्पा महेश रायचरा ने 89.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सानिया सुभाष रामटेके ने 87.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्बितीय स्थान व कावेरी यमन शोभने ने 86.5 प्रतिशत, दर्शना राजेश वर्मा ने 84.17 प्रतिशत, परि पंकज त्रिवेदी ने 82.83 प्रतिशत, वैभव शेखर गुप्ता ने 82. 17 प्रतिशत, ईशा रवि डोंगरे ने 80.00 अंक प्राप्त कर सफलता की परंपरा कायम रखी है.
कला शाखा की नीलोफर लुचे ने 84. 33 प्रतिशत, आलिया कौसर ने 83.67 और निशा कुशवाह ने 81.83 अंक प्राप्त कर बाजी मारी. वहीं विज्ञान शाखा के लक्ष्य देवेश राजा ने 79. 68 प्रतिशंत अंक प्राप्त कर विज्ञान शाखा ेमें प्रथम क्रमांक हासिल किया तथा हिन्दी वाणिज्य शाखा की रानी सुनील यादव ने 75.17, तनु सुनील कुमार यादव ने 73.88 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. महाविद्यालय के 19 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है.
कनिष्ठ महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 95.74 फीसदी रहा. विद्यार्थियों की सफलता पर दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, उपाध्यक्ष नीलेश लाठिया, सचिव हितेन्द्र धाबलिया, कोषाध्यक्ष राजेश पटेल ,सहसचिव तुषार श्राफ, आयपीपी दिलीपभाई पोपट व सभी कार्यकारिणी सदस्यों, मुख्याध्यापिका अंजली देव, उप मुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, सरिता गायकवाड, प्रफुल्ल मेहता व सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.





