महाराष्ट्र अलर्ट मोड पर, सीएम ने बुलाई आपात बैठक
ब्लैकआऊट से लेकर आपातकालिन फंड के बारे में हुई चर्चा

* सीएम फडणवीस ने जारी किया 12 सूत्रीय आदेश
* राज्य के सभी प्रमुख बडे अधिकारी थे बैठक में मौजूद
* हर बात में रखी जा रही सावधानी, अगले कुछ दिनों में पब्लिक हेतु आदेश
मुंबई/दि.9 – पाकिस्तान के साथ युद्ध की बढती कार्रवाई पश्चात देश का सबसे महत्वपूर्ण सूबा होने से महाराष्ट्र अलर्ट मोड में आ गया है. जिसके चलते मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दोपहर अचानक ही एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई, जिसमें ब्लैकआऊट करने से लेकर आपातकालिन फंड उपलब्ध कराने तक विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सघन चर्चा की गई. साथ ही सीएम फडणवीस ने मौजूदा स्थिति के मद्देनजर 12 सूत्रीय आदेश जारी करते हुए आदेश पर त्वरीत एवं प्रभावी अमल करने का निर्देश भी जारी किया.
इस बैठक में राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव राजेशकुमार, राज्य की पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती, मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी, नागरी सुरक्षा के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक प्रभात कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव राधिका रस्तौगी, गुप्तवार्ता विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शिरीष जैन तथा मुंबई व मुंबई उपनगर के जिलाधीश उपस्थित थे. इन सभी अधिकारियों के साथ मॉकड्रील व ब्लैकआऊट जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए सीएम फडणवीस ने स्पष्ट निर्देश दिया कि, शत्रू की सहायता करनेवाली एवं किसी भी तरह की गलत जानकारी को प्रसारित करनेवाले लोगों के खिलाफ तुरंत कडी कार्रवाई की जाए.
इसके साथ ही इस बैठक में सीएम फडणवीस ने प्रत्येक जिलाधीश को आज ही आपातकालिन फंड उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि, इस निधि के जरिए जो कुछ आपातकालिन साहित्य खरीदना है, उसकी खरीदी तुरंत की जा सकेगी. साथ ही इसके अलावा अन्य कोई भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव मिलने पर उसे एक घंटे के भीतर मंजूर किया जाएगा.
इसके अलावा प्रत्येक शहर व जिला पुलिस की साईबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए पाकिस्तान की मदद करनेवाले हैंडलरों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकार के अति महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधा प्रदान करनेवाले विद्युत निर्मिती व विद्युत वितरण जैसे विभागों पर साईबर हमला होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए साईबर विभाग द्वारा तुरंत साईबर ऑडीट किया जाए. साथ ही एमएमआर क्षेत्र में सभी महानगर पालिकाओं की बैठक ली जाए और उन्हें ब्लैकआऊट को लेकर जागरुकता निर्माण करने हेतु कहा जाए. जिसके लिए सहकारी गृहनिर्माण संस्थाओं को भी शामिल किया जाए. इसके अलावा सरकार व सुरक्षा यंत्रणा में अधिक समन्वय हेतु मुंबई में स्थित सेना के तीनों दलों व कोस्ट गार्ड के प्रमुख अधिकारियों को अगली बैठक में वीसी के जरिए आमंत्रित किया जाए. साथ ही साथ ब्लैकआऊट के समय अस्पतालों हेतु समन्वय व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. जिसके तहत अस्पतालों में पर्यायी विद्युत व्यवस्था के जरिए कामकाज जारी रखने के साथ ही दरवाजों व खिडकियों पर गहरे रंग के पर्दे व गहरे रंग के कांच का प्रयोग किया जाए. ताकि उस समय बाहर के लाईट दिखाई न दें. ब्लैकआऊट के मतलब और उस समय उठाए जानेवाले कदमों के बारे में विद्यार्थियों व नागरिकों तक जानकारी पहुंचाई जाए एवं व्यापक जनजागृति की जाए. जिसके लिए केंद्र सरकार की यूनियन वॉर बुक का गहन अध्ययन करते हुए सभी को उसकी जानकारी दी जाए. इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा हमेशा से अधिक जागरुकता रखते हुए कोंबिंग ऑपरेशन चलाया जाए तथा देश व समाज विरोधी कार्रवाईयों की संभावना को देखते हुए ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाए. सैन्य तैयारी से संबंधित गतिविधि की फोटो व वीडियो निकालकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करनेवाले लोगों के खिलाफ तत्काल अपराध दर्ज किया जाए, समुद्री सुरक्षा बढाने हेतु आवश्यकता नुसार फिशिंग ट्रोलर्स किराए पर लिए जाए और नागरिकों तक स्थिति को लेकर अद्यावत व सटीक जानकारी पहुंचाने हेतु व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए.
* अजीत दादा व पंकजा को नहीं मिली हेलीकॉप्टर से जाने की अनुमति
इस बीच प्रदेश के बडे नेता, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और बडी नेत्री पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे को सुरक्षा की दृष्टि से हेलिकॉफ्टर से भी जाने की मनाही की गई है. जिसके बाद पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने अपना नाशिक दौरा रद्द कर दिया. जिसके चलते उनकी नाशिक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बैठक रद्द की गई. वहीं अजीत पवार भी सातारा से मुंबई बायरोड रवाना हुए थे.
* साकीनाका में संदिग्ध ड्रोन
खबर है कि, पुलिस ने मुंबई के साकीनाका एरिया में एक संदिग्ध ड्रोन उडते देखा. दरअसल लोगों ने ही हजरत तैयद जलाल मस्जिद के उपर ड्रोन देखा था. कुछ देर में ही यह ड्रोन झोपडपट्टी की तरफ गया. जिससे दहशत मची. साकीनाका थाने ने तत्काल कोम्बिंग ऑपरेशन शुरु किया. पुलिस और सीआईएसएफ दल ने जरीमरी की हरी मस्जिद में जांच की. तलाशी में कोई ड्रोन नहीं मिला. तब पुलिस ने न घबराने का आवाहन किया.
* पाकिस्तान ने पकडी मछ्ुआरों की नावें
उधर अरब सागर में मछलियां पकड रहे गुजरात के मछुआरों की नावें पाकिस्तान ने पकड ली. हालांकि मछुआरों को जिंदा छोड दिया. इस बीच आशंका जतायी जा रही है कि, पाकिस्तान फिर भारत में छिपे हल्ले कर सकता है. इसलिए भारतीय नौसेना को पूरी तरह सतर्क किया गया है. उधर एयर सिस्टम अलर्ट मोड पर आ गई है. प्रत्येक फ्लाइट की चेकिंग हो रही है.