प्रहार के नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके का वीरलहू मंडळ द्वारा अभिनंदन

अमरावती दि २०-: शहर के युवा सामाजिक व आंदोलनकारी कार्यकर्ता बंटी रामटेके का हाल ही में राज्य के कामगार मंत्री तथा प्रहार जनशक्ती के संस्थापक मा. ना. बच्चूभाऊ कडू इन्होने अमरावती शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. बंटी रामटेके के शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बडनेरा स्थित वीर लहू मंडळ व अण्णाभाऊ साठे कामगार मंडळ द्वारा अभिनंदन कर उनके आगे के समाजोपयोगी व कामगार हित में करनेवाले कार्य को शुभेच्छा दी गयी. इस वीर लहू मंडळ व अण्णाभाऊ साठे कामगार मंडळ के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार रवि वानखडे व सचिव सौ. ज्योती रवि वानखडे द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया.





