अवैध रेत माफिया से 6.6 लाख का माल जब्त

ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस की कार्रवाई

ब्राम्हणवाडा थडी/ दि.10– ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रैक्टर व ट्रॉली से एक ब्रास अवैध रेती की तस्करी करते हुए रेत तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में रेत सहित 6 लाख 6 हजार रूपए का माल जब्त किया है.
उल्लेखनीय है कि ब्राहम्णवाडा थडी पुलिस अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 मई को ग्राम विश्रोली बेल मंडली रोड पर चारगढ बांध की नहर से एम.एच.27/ डी.ए.-3027 नंबर के ट्रैक्टर और बिना नंबर की ट्रॉली को रोक लिया. ट्रैक्टर की जब तलाशी ली गई तो ट्रैक्टर ट्रॉली में एक ब्र्रास अवैध रेत पायी गई. जिसे पुलिस ने बरामद किया और आरोपी ट्रैक्टर मालिक गोपाल उर्फ अनंत संजय नेहारे (22, बेलमंडली तह. चांदुर बाजार) से 6 हजार रूपए की अवैध रेत और 6 लाख का ट्रैक्टर सहित कुल 6 लाख 6 हजार रूपए का माल जब्त किया.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार, पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक व थानेदार ब्राहम्णवाडा पुलिस थाना उल्हास राठोड, पुलिस कर्मी राजू मरसकोल्हे व अनूप मानकर ने की.

Back to top button