अब पालकमंत्री की बैठक में आओ, 2-4 को निलंबित करता हूं

रवि राणा हुए संतप्त, भातकुली-अमरावती तहसील के खरीफ सत्र की समीक्षा

अमरावती/दि.10– किसान, खेतिहर मजदूर के भरोसे पर हम हैं. यह बात आप ध्यान में रखे. उनकी जान से खिलवाड न करें, शासकीय योजनाओं का लाभ किसानों को मिलना ही चाहिए. गांव में जाओ और किसानों से संवाद करों, जो अपनी ड्यूटी में लापरवाही करता है और यह बात पता चली, तो आगामी होने वाली पालकमंत्री ही खरीफ समीक्षा बैठक में दो-चार लोगों को निलंबित करता हूं, ऐसी चेतावनी देते हुए विधायक रवि राणा काफी संतप्त हुए. समाधानकारक जवाब न देने वाले कृषि सहायक, तहसील कृषि अधिकारी को भी उन्होंने आडे हाथों लिया.
अमरावती के तहसील कार्यालय में शुक्रवार को अमरावती-भातकुली तहसील की खरीफ समीक्षा विधायक रवि राणा की अध्यक्षता में दी गई. इस बैठक में खरीफ सीजन बाबत उपाय योजना चलाने संबंधी समीक्षा लेते हुए कुछ अधिकारी सवालों का जवाब नहीं दे पाये. योजना चलाने बाबत उनके पास नियोजन नहीं है. बैठक में पूछे जाने वाले सवालों का कृषि सहायक, तहसील कृषि अधिकारी जवाब नहीं दे पाये. इस कारण विधायक रवि राणा काफी संतप्त हो गये. बीज, रासायनिक खाद और फवारणी, दवाई की जांच करें. किसी भी किसान के साथ जालसाजी न होने बाबत उडनदस्ते कदम उठाये, ऐसी सूचना देते हुए उन्होंने अधिकारियों को आडे हाथों लिया. इस अवसर पर बैठक में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपविभागीय अधिकारी अजीत येडे, तहसीलदार विजय लोखंडे, भातकुली व अमरावती तहसील कृषि अधिकारी, जिप के कृषि अधिकारी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. साथ ही किसान व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी उमेश ढोणे, मंगेश इंगोले, आशीष कावरे, दिनेश टेकाम, राजू रोडगे, ज्ञानेश्वर कलसकर, सुखदेव कराले, अजय घुले, विनोद जायलवाल, गुड्डू आंचलिया, बंडू डकरे, ओंकार मोहोड, दिलीप पाटिल, सौरभ माहुरे, आशीष गेडाम, नीलेश केवलटकर, सुनील काले, जयंत देशमुख आदि उपस्थित थे.

Back to top button