एसटी बस चालक और वाहक के गले में दिखेंगे अब आईकार्ड

गणवेश, नेमप्लेट और बैच अनिवार्य, अन्यथा होगी दंडात्मक कार्रवाई

अमरावती/दि.10- राज्य परिवहन महामंडल ने एसटी बस के चालक वाहन के लिए गणवेश, नेमप्लेट, बैच अनिवार्य किया है. इसके अलावा पहचान पत्र हर दिन ड्यूटी पर रहते परिधान करना अनिवार्य किया है. अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की सूचना की गई है.
एसटी के चालक और वाहकों को ड्यूटी पर रहते मोटार वाहन कानून के प्रावधान के मुताबिक गणवेश पहनकर ही कार्य करना आवश्यक है. क्योंकि कुछ कर्मचारी गणवेश परिधान करने की तरफ अनदेखी करते है. गणवेश परिधान न करने से नेमप्लेट, बैच भी नहीं लगाते. इस कारण महामंडल द्वारा गणवेश सहित नेमप्लेट, बैच पर सख्ती की गई है. इसके अलावा चालक वाहन द्वारा ड्यूटी पर रहते पहचानपत्र परिधान करना भी अनिवार्य किया गया है. प्रत्येक चालक वाहक को गणवेश, नेमप्लेट, बैच, पहचानपत्र पहनकर ही ड्यूटी पर आने की सूचना दी गई है.

* कर्मचारियों को पहचानपत्र उपलब्ध करवाएं
एसटी महामंडल में कार्यरत चालक और वाहकों को पहचानपत्र देने की मांग पुरानी है. इस कारण चालक और वाहकों को पहचानपत्र उपलब्ध कर देना आवश्यक है.

* पहचानपत्र दिये है
एसटी कर्मचारियों को पहचानपत्र दिये है. ड्यूटी पर पहचानपत्र का इस्तेमाल न करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
– योगेश ठाकरे,
विभागीय यातायात अधिकारी.

* पहचानपत्र के लिए आवेदन
एसटी बस चालक, वाहक और कर्मचारियों को पहचानपत्र के लिए संबंधित विभाग प्रमुख के पास आवेदन करना आवश्यक है. चालक और वाहन को पहचानपत्र तथा नेमप्लेट भी दी जा रही है.

* कर्मचारियों की आंकडेवारी
डिपो चालक वाहक
अमरावती 120 117
बडनेरा 99 82
परतवाडा 145 144
वरुड 95 96
चांदूर रेल्वे 92 60
दर्यापुर 123 144
मोर्शी 90 78
चांदूर बाजार 86 72

Back to top button