जिप पदाधिकारियों के कक्ष 37 माह से बंद

चार माह बाद होगी साफ-सफाई

* देख-रेख और दुरुस्ती के लिए प्रावधान नहीं
अमरावती/दि.10- जिला परिषद पदाधिकारियों के कक्ष को पिछले 37 माह से ताले लगे है. कक्ष का इस्तेमाल न होने से वहां की अवस्था भी काफी खराब हो गई है. इस कारण जल्द ही प्रशासन की तरफ से इन कक्षों की दुरुस्ती शुरु की जाने वाली है. इस पर लाखों रुपए खर्च अपेक्षित है. लेकिन जिला परिषद के मार्च माह में संपन्न हुए वित्तीय बजट में जिला परिषद के पदाधिकारियों के कक्ष की देखरेख व दुरुस्ती के लिए पैसों का प्रावधान नहीं किया गया है. हालांकि जिला सेस निधि का पुनर्नियोजन कर उसमें आगामी चार माह के बाद मिनी मंत्रालय में आने वाले नये पदाधिकारियों के कक्ष की दुरुस्ती पर लाखों रुपए का खर्च निश्चित है.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव चार माह में रहने के निर्देश दिये गये है. इस कारण दीपावली के पूर्व जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अपने गट व गण से अपने अधिकार के जनप्रतिनिधि जिला परिषद में भेजे गये. पश्चात जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पश्चात विषय समितियों के सभापति आदि पदाधिकारियों का चयन होगा. 20 मार्च 2022 से जिला परिषद में पदाधिकारी न रहने से उनके कक्ष भी बंद थे. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विषय समिति सभापति के कक्ष का इस्तेमाल न रहने से ताले लगे हुए है.

Back to top button