भुसावल से दो चेनस्नैचर गिरफ्तार

थानेदार सुरेश म्हस्के की कार्रवाई

परतवाडा/दि.10– विगत 7 अप्रैल को शाम 7 बजे वाघा मंदिर से दर्शन कर ब्राह्मणसभा कॉलोनी अपने घर पैदल लौट रही एक महिला के गले से सोने की चेन झपटनेवाले दो लुटेरों को परतवाडा पुलिस ने भुसावल से गिरफ्तार किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण कैलाश शर्मा (64) ब्राह्मणसभा कॉलोनी वाघा माता मंदिर से दर्शन करने के बाद घर लौट रही थी. वह अपने घर का गेट खोल ही रही थी. तभी उनके पास एक मोटर साइकिल पर दो अज्ञात लोग आकर रूके और एक ने मोबाइल दिखाकर पूछा यह पता कहा है. इतने में मोटर साइकिल पर पीछे बैठे दूसरे आरोपी ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र 18.750 ग्राम अनुमानित कीमत 1, 17, 450 झपटकर वहां से फरार हो गया. महिला की शिकायत पर परतवाडा पुलिस स्टेशन पर भादंवि की धारा 309, 4, 3 व 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया.
इस मामले की जांच गोपनीय जानकारी के आधार पर की गई तो आरोपियों का लोकेशन भुसावल में ट्रेस किया गया. अपराध शाखा की टीम ने भुसावल जाकर आरोपी मजहर अब्बास जाफर इरानी (19, पापानगर भुसावल ) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल किया. उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी हसन अली जाफर अली इरानी (28, मुस्लिम कॉलोनी, भुसावल) को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ मोटर साइकिल भी जब्त की. मोटर साइकिल भी चोरी की थी. मोटर साइकिल चोरी का मामला जलगांव जिले के मुक्ताई नगर पुलिस थाने में दर्ज हैं.
यह कार्रवाई अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सहायक पुलिस अधीक्षक अचलपुर, डॉ. शुभम कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुरेश म्हस्के, सहायक पुलिस निरीक्षक युवराज रबडे, पुलिस हे. कॉ. सचिन हुले, विवेक ठाकरे, शुभम शर्मा, घनश्याम किरोले, जीतेश बाबील, योगेश बोदुले, सचिन कोकणे ने की.

Back to top button