सांसद अनिल बोंडे की उपस्थिति में रक्तदान शिविर

जनता सहकारी बैंक के 46 वेें स्थापना दिन पर आयोजन

अमरावती/दि.10-जिले के सहकार क्षेत्र में महत्वपूर्ण माने जाने वाले और जिले की सबसे पुरानी बैंक के रूप में परिचित जनता सहकारी बैंक लि.अमरावती के 46 वें स्थापना दिन निमित्त विभागीय रक्तकेंद्र व रक्तघटक विलगीकरण केंद्र और जिला अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सांसद डॉ. अनिल बोंडे की उपस्थिति में संपन्न हुआ. बैंक के वर्धापन दिन निमित्त रक्तदान शिविर आयोजित करने का बैंक का मुख्य उद्देश्य जिले के गरीब व जरूरतमंद लोगों की जान बचाने हरसंभव मदद करना, यह था. शिविर में बैंक के संचालक, सदस्य, कर्मचारी और ग्राहकों ने उत्स्फूर्त रूप से सहभागी होकर रक्तदान किया. सांसद बोंडे ने बैंक द्वारा लिए गए इस उपक्रम की सराहना की. तथा सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष अविनाश बदुकले, संचालक अनिल सुने, संचालक राजू इंगोले ने सम्मानपत्र स्वीकारा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संपूर्ण संचालक मंडल ने रक्तदान शिविर को मिले इस भारी प्रतिसाद के लिए बैंक के सभी सदस्यों, खाताधारकों और हितचिंतकों का आभार माना.

Back to top button