पोदार में पैरेन्टस-टिचर असोसिएशन का गठन
अभिभावकों में दिखा उमंग और उत्साह

अमरावती/दि.10-स्थानीय पोदार इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के कल्याण हेतु नवनवीन योजनाओं तथा उपक्रमों को कार्यान्वित करने के लिए अभिभावकों के सहभाग हेतु सत्र 2025-26 के पॅरेन्ट्स-टिचर असोसिएशन यानी पीटीए का गठन हाल ही में किया गया. पीटीए मेंबर्स का चयन ड्रॉ के माध्यम से किसा गया. इच्छुक अभिभावकों में से हर कक्षा से लकी ड्रॉ के माध्यम से अभिभावकों की उपस्थिति में चयन किया गया. जिसमें मॉर्निंग शिफ्ट में कक्षा पहली से शशांक कुरकलकर, दूसरी कक्षा से मंगेश नेहरे, तीसरी कक्षा से शैलेश देशमुख, कक्षा चौथी से संजय रामावत, कक्षा पांचवी से वासुमती नारायणा, छटी कक्षा से शिल्पा गावंडे, कक्षा सातवीं से दीपाली रंगारकर, कक्षा आठवी-मुमताज राशीद, कक्षा 9 वीं डॉ. प्रीति मुंडे तथा कक्षा दसवीं से सोनाली मनोहर चयनित हुए. इसी तरह आफ्टरनून शिफ्ट हेतु अमृता अग्रवाल, स्वप्नील लोखंडे, दीपाली राउत, मोहम्मद जुनैद अहमद, प्रवीण बिजवे, रानी दुर्गे, मंजिरी कुलकर्णी, नीलेश पोहोकार चयनित हुए. चयनित पीटीए मेंबर्स में से मॉर्निंग शिफ्ट हेतु ड्रॉ के माध्यम से शिल्पा गांवडे-वाइस चेअर पर्सन, सोनाली मनोहर एवम् मुमताज राशिद खान-जॉईन्ट सेक्रेटरी, शक्तीस्वरूप गुप्ता-सेके्रटरी, तथा आफ्टरनून शिफ्ट से दीपाली राउत, नीलेश पोहोकार, स्वप्नील लोखंडे, भूषन जोईया के पद पर चयनित किए गए. पीटीए में चयनित अभिभावकों को बधाई देते हुए पदसिद्ध चेअरपर्सन तथा स्कूल की प्राचार्य मनीषा संगर ने पीटीए गठन के महत्व को अधोरेखित किया. तथा पीटीए एक्ट का पठन किया.





