तापडिया सिटी सेंटर में लक्जरी वाहनों का एक्सपो शुरु

एग्जोटिक एडवाइजर अभिषेक तापडिया का अनूठा उपक्रम

अमरावती/दि.10- स्थानीय तापडिया सिटी सेंटर में शुक्रवार 9 मई से लक्जरी वाहनों के एग्जोटिक एक्सपो की शुरुआत हुई. जिसके तहत ऐग्जोटिक एडवाइजर अभिषेक तापडिया द्वारा यहां पर एक से बढकर एक प्रिमियम लक्जरी कारों, बाइक्स व ट्राइक्स का शानदार शाही प्रदर्शन किया जा रहा है और यह प्रदर्शन 11 मई तक चलेगा. जिसमें सभी लोग हवा के साथ तेज रफ्तार से बात करनेवाली लक्जरी गाडियों को देख सकेंगे.
बता दें कि, एक्सपो ऐग्जोटिक एडवाइजर कंपनी के अभिषेक तापडिया द्वारा तापडिया सिटी सेंटर मॉल के साथ मिलकर यह एक्सपो शुक्रवार 9 मई से आयोजित किया गया है. जिसमें फेरारी कैलिफोर्निया, बीएमडब्लू एम-स्पोर्टस्, फिएट-500 अबर्थ, बेंटले मुलसेन, रोल्स रॉयल व जगवार सहित अन्य विश्व प्रसिद्ध ब्रांड के लक्जरी व हाई स्पीड चारपहिया वाहनों का यहां पर प्रदर्शन किया गया है. साथ ही होंडा रुन व केनम रेकर कंपनी की बाइक्स व ट्राइक्स को भी यहां प्रदर्शित किया गया है. ऐसे में यह एक्सपो लक्जरी व हाई स्पीड रेंज वाले वाहनों को नजदिक से देखने के उत्सुक, उत्साही लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है. क्योंकि इस एक्सपो में विदेशी लक्जरी कारों का पूरा काफिला ही प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराया गया है. यह जानकारी देते हुए तापडिया सिटी सेंटर मॉल प्रबंधन द्वारा अमरावतीवासियों से अपील की गई है कि, लक्जरी व रफ्तार का शौक रखनेवाले सभी लोग कल 11 मई तक चलनेवाले इस लक्जरी एक्सपों को भेंट देकर अपने सपनों की कार को नजदिक से देख सकते है.

* अगर आपके पास भी है ऐग्जोटिक लक्जरी वाहन तो, आयोजन में भाग लेने का मौका
उपरोक्त जानकारी के साथ ही तापडिया सिटी सेंटर मॉल द्वारा अपील जारी की गई है कि, यदि अमरावती शहर सहित जिले में किसी के पास कोई ऐग्जोटिक लक्जरी कार है तो वे भी इस आयोजन में अपने वाहन के साथ हिस्सा ले सकते है. ऐग्जोटिक लक्जरी कारधारक तापडिया सिटी सेंटर में आकर रजिस्ट्रेशन कराते हुए अपनी कार का विवरण साझा कर सकते है और इस आयोजन के प्रतिभागी भी बन सकते है. इस सुनहरे मौके का भी लाभ उठाने की अपील तापडिया सिटी सेंटर मॉल प्रबंधन द्वारा की गई है.

Back to top button