मोहम्मद जहीर ताहेर महाविद्यालय की शानदार सफलता
कक्षा 12 वीं में 89% रिजल्ट

* 16 विद्यार्थी मेरिट और प्रथम श्रेणी में
अमरावती/दि.10– लाईफ लाईट एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित मोहम्मद जहीर ताहेर उर्दू कनिष्ठ महाविद्यालय का नतीजा 95 % कर विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है. गौरवशाली पंरपरा को कायम रखा है. विद्यालय में कॉफी मुक्त अभियान के तहत परीक्षा ली गई. विभागीय मंडल की नियमावली और प्राचार्य मोहम्मद मुदस्सिर की कार्यकुशलता के बल पर परीक्षा शांत वातावरण में संपन्न हुई. विद्यालय के सभी विभाग से 153 छात्राओं ने परीक्षा दी और 144 छात्रों ने सफलता प्राप्त की. आर्टस शाखा से फुल 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 35 छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर अपनी शाखा का परिणाम 89 .47 प्रतिशत रहा है.
तीन विद्यार्थी डिस्ट्रीक्शन प्राप्त तथा 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी प्राप्त है. जिसमें मसीरा तसफीन मो. इकबाल 84% , अस्फीया अंजुम शेख मेहबुब 72.50%, नशरा अंजुम अ. नासीर 76.33% और अजरा समन मोबीन अहमद ने 75.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाहवाही लुटी.
विद्यालय से चलाए जानेवाली कॉमर्स शाखा का परिणाम 100 प्रतिशत जिसमें बुशरा अंजूम सै.अफसर 78 प्रतिशत, तसनिया सदफ अ. एजाज 69%, सीनम फिरदौस अ. शाहिद 65.50 % और आफाक मोईसने 63.30 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
साइंस शाखा का परिणाम 93्90 % रहा. जिसमें आयशा फातेमा अ. नईम 72.20%, अशना महेवीश शे. सलीम 71.50%, आलीया फिरदोस शे. अनीस 67% और अक्सा फातेमा मोहम्मद जहीर ने 66.33 % अंक प्राप्त कर अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखकर विद्यालय तथा शिक्षक वर्ग का नाम चहुंओर रोशन किया. जिले का एकमात्र विद्यालय मोहम्मद जहीर ताहेर कनिष्ठ महाविद्यालय जहां व्यावसायिक अभ्यासक्रम उर्दू माध्यम से पढाए जाते हैं. इसका उद्देश्य छात्राओं को सरलता और सहजता से विषयों का ज्ञान मिले. इस अभ्यासक्रम में विद्यार्थी प्रवेश कर विद्या हासिल करते हैं.
सभी सफल छात्र- छात्राओं का संस्थाध्यक्ष मोहम्मद फरजान, सचिव तथा प्राचार्य मोहम्मद मुदस्सीर , ईनामदार पर्यवेक्षेक, सै. तौफीर, अबरार, सारा मैडम, सै. फारूक, जावेद अब्दुल, तल्हा, आसीफ इकबाल, मो. शायान, करीम खान सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.