मराठी भाषा विद्यापीठ का पहला सत्र जून महीने सें होगा सुरू

ऑनलाइन होगीं प्रवेश प्रक्रिया

अमरावती /दि.10- मराठी भाषा को अभिजात दर्जा मिलने के बाद अब श्रीक्षेत्र रिध्दपूर स्थित देश के पहले मराठी विद्यापीठ का पहला शैक्षणिक सत्र ेजून माह से प्रारंभ होगा. इस सत्र में चार विद्याशाखा का अभ्यासक्रम सिखाया जाएगा. जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगीें. पदवी अभ्यासक्रम के लिए साठ व पदव्युतर अभ्याक्रम के लिए 30 जगह है.जिसमे साहित्य क्षेत्र मे अभ्यास करने वाले विद्यार्थियोें के लिए यह सुनहरा अवसर है.रिध्दपूर का मराठी भाषा विद्यापीठ यह देश का ही नही बल्की विश्व का पहला मराठी भाषा विद्यापीठ है महानुभाव पंथ की काशी के रूप मे विख्यात तथा श्रीगोविंदप्रभू के वास्तव्य से पुनीत श्रीक्षेत्र रिध्दपूर मे म्हाईभट ने लीळाचरित्र यह पहला मराठी साहित्य ग्रंथ . निर्मीत किया था जिसकी वजह से रिध्दपूर मे स्थापीत मराठी भाषा विद्यापीठ को बडा महत्व प्राप्त हुआ है.
इस विद्यापीठ के पहले कुलगुरू अविनाश आवलगावकर ने बताया की आगामी जुन महिने से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है. विद्यापीठ में पढाए जाने वाले सभी अभ्यासक्रम मराठी भाषा में होंगे. शैक्षणिक व व्यवस्थापन परिषद को मान्यता मिली है. जिसमे नई शैक्षणिक निती के अनुसार ही अभ्यासक्रम रहेंगे पुणे विद्यापीठ केे पदार्थविज्ञान विषय तज्ञ डॉ. संजय ढोले के मार्गदर्शन मे अभ्यासमंडल की नियुक्ति की जाएगी. और अभ्यासक्रम तय किए जाएगी. विद्यार्थियों को अध्यापन के साथ संशोधन की सुविधा विद्यापीठ मे उपलब्ध रहेगी इस समय कविश्वर कुलाचार्य महंत श्री करंजेकर बाबा, महंत यक्षदेव बाब, महंत वाईनदेशकर बाबा, महंत परसराज बाबा, महंत गोपीराज बाबा, महंत पाथराऊत बाबा,महंत तलेगाकर बाबा, व प्रमोद हरणे, शंतनु इंगोले, उपस्थित थे.

*मराठी साहित्य सहित अन्य अभ्यासक्रम
मराठी भाषा विद्यापीठ मे मराठी साहित्य के साथ एमबीए, एमसीए, फिल्म निर्देशन, पठकथा लेखन, संगित, भाषा अनुवाद जैसे विविध अभ्याक्रम भी सिखाए जाएगे, इसमें यह विशेष है की यह सभी अभ्यासक्रम मराठी भाषा में सिखाए जाएंगे इसके अलावा सभी विषयों के साथ एक मराठी साहित्य का विषय अनिवार्य रहेगा.राष्ट्रीय शिक्षानिती-2020 के अनुसार एक शाखा के विद्यार्थी को अपनी पसंद के अनुसार दुसरी शाखा के अभ्यासक्रम को चुनने का अवसर प्राप्त होगा.

54 ऐकड में साकार होगा विद्यापीठ
मराठी विद्यापीठ रिध्दपूर रेलवे स्थानक के पास 54 ऐकड निजी जमिन पर सकारा जाएगा. संबंधीत किसान जमिन देने केलिए तैयार है. आगामी 16 मई को जमिन का नापजोक किया जाएगा. विद्यापीठ निर्माण का भुमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते करावाए जाने का मानस है ऐसा कुलाचार्य महंत श्री करंजेकर बाबा ने कहा.

विद्यापीठ के लिए बुनियादी सुविधा तैयार
मराठी विद्यापीठ के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा तैयार कर ली गई है. इमारत सहित विद्यार्थीयो के निवास के लिए छात्रालय का निर्माण किसा गया. आवश्यक मानव संसाधन का मसौदा वित्त विभाग को भिजवाया गया.
केशव तुपे
कुलसचिव

आगामी दो दीनो मे शुरू होगा संकेतस्थल
आगामी दो दोनो मे विद्यापीठ का संकेतस्थल शरू होगा साथ ही विद्यापीठ को आवश्यक मानव संसाधन भी आगामी सत्र के पुर्व उपलब्ध होगें.
राम राठोड
प्रशासकीय अधिकारी

Back to top button