गोवंश हत्या पर पाबंदी लगाएं

राष्ट्रीय श्री राम सेना ने की मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.10-राष्ट्रीय श्री राम सेना, महाराष्ट्र राज्य की ओर से जिलाधिकारी सौरभ कटियार के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर गोवंश हत्या पर पाबंदी लगाने और अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई करने की मांग की गई.
ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती जिले में गोवंश तस्करी बडे पैमाने पर बढ गई है. आगामी माह में बकरी ईद है. बकरी ईद के नाम पर गो वंश की बली दी जाती है. पिछले कुछ दिनों में अमरावती शहर के लालखडी में इसका प्रमाण बढा है. मारूती कार, इनोवा जैसे फोर विलर में जहां लोगों को बैठने पर्याप्त जगह नहीं होती, वहां गोवंश को ठुंसकर तस्करी की जाती है. इतनाही नहीं तो एम्बुलेन्स में भी गोवंश की तस्करी होने की जानकारी सामने आयी है. इस गंभीर विषय को लेकर जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक व पालकमंत्री को कई बार ज्ञापन देकर भी उचित कार्रवाई नहीं गई. गोवंश तस्करी के अलावा अमरावती जिले में जो पब, स्पा, एमडी, ड्रग्ज जैसे अवैध धंधे शुरु है, इसमें पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी व कर्मचारी है, ऐसा आरोप राष्ट्रीय श्रीराम सेना ने ज्ञापन में लगाते हुए इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. तथा सभी पशुधन व अन्य टॅग्गीन का अमल करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय श्री राम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कंवलजीत पांडे के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष ऋषिकेश ठेलकर, जिला सचिव सोनू साहू, महिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष योगिता कलंबे, महिला जिला सचिव प्रिया इंगोले, महानगर प्रमुख पूजा जोशी, उपशहर प्रमुख वैशाली आरोकार, प्रभाग अध्यक्ष रंजना पांडे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button