स्व. अनंत सदाशिवराव आरोकर का मरणोप्रांत नेत्रदान

दिशा इंटरनेशनल ऑय बैंक में

अमरावती/दि.10- ईसीसी इंडिया ग्रुप के संस्थापक व व्यवस्थापकीय संचालक अमित आरोकर के पिता स्व. अनंत सदाशिवराव आरोकर का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है, ऐसी परिस्थिति में जरुरतमंद को भी दुनिया देखने का अवसर मिले, इस भावना से आरोकर परिवार के सदस्यों ने स्व. अनंत आरोकर के नेत्रदान करने का निर्णय लिया और तत्काल दिशा गु्रप व दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित दिशा इंटरनेशनल आय बैंक से संपर्क किया.
दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्निल गावंडे, दिशा आय बैंक के मेडिकल डायरेक्टर मनीष तोटे, हिमांशू बंड, अनिल देशमुख ने स्व. अनंत आरोकर के नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की. नेत्रदान जैसा पवित्र कार्य करने पर दिशा एज्यूकेशन फाउंडेशन व दिशा इंटरनैशनल आय बैंक की अध्यक्षा वृंदा गावंडे, सचिव स्वप्निल गावंडे ने आरोकर परिवार का आभार व्यक्त किया और अवयव प्रत्यारोपण कानून अंतर्गत नेत्रदान का प्रमाणपत्र सौंपा.
इस सेवाभावी कार्य में आरोकर परिवार के अमित आरोकर डॉ. इशिता आरोकर, आयुषी धाकतोड, विकी जुवार, रचित वाकोडे का सहयोग प्राप्त हुआ. दिशा ग्रुप व दिशा इंटरनेशनल आय बैंक के सभी संचालक मंडल की ओर से स्व. अनंत सदाशिवराव आरोकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Back to top button