कल दर्यापुर में तिरंगा रैली
वंचित बहुजन आघाडी की पहल

* भारतीय सेना का मनोबल बढाने आयोजन
दर्यापुर/दि.10-वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय बालासाहेब आंबेडकर के जन्मदिन निमित्त अमरावती जिला व दर्यापुर तहसील में सभी कार्यक्रम रद्द किए है. श्रद्धेय बालासाहेब आंबेडकर के आदेश के तहत भारतीय सेना का मनोबल बढाने के लिए रविवार 11 मई को सुबह 10 बजे दर्यापुर शहर के गांधी चौक से तिरंगा रैली निकाली जाएगी. वंचित बहुजन आघाडी, महिला आघाडी, युवा आघाडी, भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन, तथा सभी भारत वासियों ने इस तिरंगा रैली में बडी संख्या में सहभागी होने का अनुरोध वंचित बहुजन आघाडी अमरावती पश्चिम के जिला प्रमुख संजय चोरपगार ने किया है.