भारतीय महाविद्यालय की सफलता
12 वीं की परीक्षा में सोनाली मोडोकार प्रथम

अमरावती/दि.10-स्थानीय भारतीय महाविद्यालय कॉमर्स अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. महाविद्यालय की सोनाली मोडोकार ने 80.83% अंक हासिल कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं वेदांत रोहणकर ने 80.36% अंक लेकर द्बितीय व कुशल काले ने 74.40 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा कुल विद्यार्थियों में से लगभग सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मेें उत्तीर्ण हुए है. इस साल का परीक्षा परिणाम समाधानकारक गौरवास्पद रहा.
परीक्षा परिणाम को लेकर संस्थाध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य ने सभी सफल विद्यार्थियों के पालक व शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रामाणिक मेहनत और शिक्षकों के योग्य मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की वजह से यह सब संभव हुआ. हमारे लिए यह अभिमान का व प्रेरणादायी क्षण है.
वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. सुनील गावंडे तथा विभाग की सविता खोत, प्रा. विजया निमकर्डें, प्रा. मृणाल कालमेघ, प्रा. हर्षा अब्रुक, प्रा. राहुल पवार ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीा.





