भानु प्रसाद रेड्डी ने करवाई सभी प्रकार की विशेष व्यवस्था
तिरूपति देवस्थान के ट्रस्टी

* नेत्रहीनों के शुक्रवार को बालाजी विशेष दर्शन
* स्टेशन भेजी 10 कारें
* राजस्थानी हितकारक मंडल और माहेश्वरी समिति का आयोजन हिट अमरावती/ तिरूपति/ दि. 10 – अमरावती से 99 लोगों के विशेष तिरूपति बालाजी दर्शन जत्था की संस्थान के ट्रस्टी भानु प्रसाद रेड्डी ने न केवल विशेष वीआईपी दर्शन का प्रबंध करवाया. अपितु स्टेशन रिसीव करने के लिए 10 कारें भेजी. जिससे जत्थे के लगभग 55 दृष्टिबाधित सहित सेवादारों का उत्साह और श्रध्दा द्बिगुणीत हो गई. उल्लेखनीय है कि यह आयोजन राजस्थानी हितकारक मंडल और माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति की पहल से किया गया. अमरावती के इस दल के विशेष दर्शन और यात्रा पर तेलगू समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से सचित्र समाचार शनिवार के अंक में प्रकाशित किए. बता दें कि अनूठी यात्रा आयोजनकी कल्पना हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड की है. रामेश्वर गग्गड सहपरिवार सेवाधारी के रूप में दृष्टिबाधितों के साथ तिरूपति गये हैं. उनके अनेक साथी और इस आयोजन में उसी प्रकार से सेवा, सहयोग दे रहे लोग भी तिरूपति गये हैं. यह दल गत गुरूवार 8 मई की सबेरे अमरावती- तिरूपति ट्रेन से रवाना हुआ था.
* श्रीवल्लभ सदन में निवास व्यवस्था
तिरूपति के भगवान दास केला और चेन्नई के श्यामसुंदर भूतडा ने दल के रहने आदि का प्रबंध श्री वल्लभ सदन ने करवाया है. शुक्रवार सबेरे तिरूपति पहुंचे दल की अगवानी हेतु भानु प्रसाद रेड्डी ने 10 कारे स्टेशन भेजी. उपरांत संपूर्ण जत्थे की विशेष दर्शन व्यवस्था स्पेशल गेट से करवाई. जिससे नियमित लाइन में इन दृष्टिबाधित और सेवाधारियों को नहीं लगना पडा.
* प्रत्येक दर्शनार्थी की सुलभता
प्रसाद रेड्डी ने प्रत्येक श्रध्दालु के सुलभ सहज दर्शन अनुभव का प्रबंध किया था. इतना ही नहीं वे व्यक्तिगत रूप से मंदिर में प्रवेश करने से लेकर दर्शन करने तक श्रध्दालु दल के साथ रहे. श्रध्दालुओं को विशेष साधन भी उपलब्ध करवाए. जैसे व्हीलचेयर आदि.
* हाथों से रेड्डी ने प्रत्येक को दिया प्रसाद
भानु प्रसाद रेड्डी ने मंदिर में प्रत्येक श्रध्दालु को अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया. नेत्रहीनों का उनके स्टाफ ने बडा ध्यान रखा. प्रत्येक कदम पर उनकी सहायता के लिए यह लोग तत्पर रहे. सीढियों पर ही हाथ पकडकर चढाया और उतारा. दर्शन उपरांत रेड्डी ने प्रत्येक को महाप्रसाद के लिए आमंत्रित किया एवं व्यक्तिगत रूप से सभी को अपने हाथों से परोगारी की. उनकी मनवार की. साथ बैठकर भोजन लिया.
उपरांत रेड्डी ने सभी श्रध्दालुओं को वाहनों तक सुरक्षित पहुंचाने का प्रबंध सुनिश्चित किया. रेड्डी इस दौरान कई श्रध्दालुओं से बातचीत करते रहे. प्रत्येक के अनुभव उन्होंने जाने. प्रबंधों को लेकर राय ली.
*पहलगाम हमले के मृतकों को श्रध्दांजलि
अमरावती और पास पडोस के गांवों से खास तिरूपति दर्शन हेतु पहुंचे श्रध्दालुओं ने भगवान बालाजी से प्रार्थना की. उनकी प्रार्थना में पहलगाम आतंकी हमले में मृत को श्रध्दासुमन का समावेश रहा. उसी प्रकार भारतीय सेना के युध्द में विजयी होेेने की प्रार्थना भी तिरूपति बालाजी के चरणों में अर्पित की. इस समय वातावरण बडा भावनात्मक और राष्ट्रपे्रेम से ओतप्रोत हो गया था. सामूहिक प्रार्थना से शांति और सदृढता की कामना की गई. सेवा समिति अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने भानु प्रसाद रेड्डी, के.सी. रेपडेप्पा का विशेष प्रबंधों, सुंदर दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की ओर से चिरस्मरणीय अनुभव हेतु विनम्र आभार, कृतज्ञता व्यक्त की.
उल्लेखनीय है कि नेत्रहीन असो. के अध्यक्ष शरदचंद्र मूंधडा ने रामेश्वर गग्गड और गोपाल चांडक से भेंट कर तिरूपति बालाजी दर्शन की बरसों से कामना होने की चर्चा की थी. गग्गड और चांडक ने यह कामना पूर्ण करने में सहकार्य किया. भगवान दास केला और रेडेप्पा से संपर्क कर यात्रा एवं दर्शन को संभव बनाया.् सभी प्रबंध सुनियोचित रहे और उतने ही शानदार अंदाज में क्रियान्वित किए गये.