चांदुर बाजार में गांजा तस्कर के घर पर छापा
1.834 किलो गांजे की खेप जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.10 – ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत तलेगांव मोहना में रहनेवाले अब्दुल रफिक अब्दुल रशीद के घर पर छापा मारा और 36,680 रुपए मूल्य का 1.834 किलो गांजे की खेप को बरामद किया. जिसके बाद गांजे की खेप सहित आरोपी अब्दुल रफिक को अपने कब्जे में लेकर उसे आगे की कार्रवाई के लिए सरमसपुरा पुलिस के हवाले किया गया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (क), 20 (ब) (2) (ब) के तहत अपराध दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार व पुलिस कर्मचारी युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने एवं चालक प्रज्वल राऊत द्वारा की गई.