पति ने कुल्हाडी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
चरित्र पर संदेह के चलते हुई वारदात

गोंदिया/दि.10 – जिले के रावणवाडी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अंभोरा गांव में चरित्र पर संदेह के चलते सुनिल मदन पटले (35) नामक व्यक्ति ने उसकी पत्नी आरती सुनिल पटले (30) को कुल्हाडी से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद सुनिल पटले ने खुद रावणवाडी पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे पुलिस ने हत्या के आरोप के तहत गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सुनिल पटले का विवाह 6 वर्ष पूर्व आरती के साथ हुआ था और उन्हें डेढ वर्ष का एक बेटा भी है. विगत 6 माह से सुनिल पटले को उसकी पत्नी आरती पटले के चरित्र पर संदेह होना शुरु हुआ. जिसके चलते पति-पत्नी के बीच झगडे होने शुरु हो गए और गुरुवार 8 मई को देर रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर जमकर झगडा हुआ. इस समय तैश में आकर सुनिल पटले ने घर में रखी कुल्हाडी उठाकर आरती पटले पर कई बार वार किए. जिसके चलते आरती पटले की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद सुनिल पटले ने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.