कुख्यात सेंधमार ग्रामीण अपराध शाखा ने दबोचा

चार घटनाओं की दी कबूली, 5.12 लाख रुपए का माल जब्त

अमरावती / दि. 12– वरुड तहसील में पिछले दिनों सेंधमारी की हुई विविध घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने वर्धा जिले के कोंढाली तहसील में आनेवाले सालई ग्राम के एक कुख्यात को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने- चांदी के आभूषण सहित कुल 5 लाख 12 हजार 345 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राम उर्फ स्पायडर दिनेश मडावी (35) है. यह आरोपी अपने जीजा विनोद कुमरे के घर छिपा हुआ था. उसे कब्जे में लेने के बाद की गई पूछताछ में उसने बेनोडा थाना क्षेत्र की दो, वरुड और शेंदुरजना घाट थाना क्षेत्र की प्रत्येकी एक चोरी की कबूली दी है. इन चारो घटनाओं को इस आरोपी ने अपने साथी सागर श्रावण कुमरे के साथ अंजाम दिया था.
जानकारी के मुताबिक यह चारो चोरी आरोपियों ने एक्टिवा गाडी का इस्तेमाल कर वरुड तहसील के अलोडा, लोणी, लिंगा और पिंपलागढ ग्राम में की. आरोपी राम मडावी का साथी सागर कुमरे अभी फरार है. बताया जाता है कि आरोपी राम मडावी को नागपुर जिले के कोंडाली गांव के पास स्थित सालई ग्राम से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने चोरी किए आभूषण सराफा व्याापारियों को बेच दिए थे. उस सराफा व्यापारी से 3 लाख 85 हजार रूपए मूल्य के 43 ग्राम सोने के आभूषण और 475 ग्राम चांदी व घटना में इस्तेमाल वाहन सहित कुल 5 लाख 12 हजार 345 रूपए का माल जब्त किया गया है. आरोपी राम का साथी फरार बताया जाता है. यह कार्रवाई ग्रामीण एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक सागर हटवार, एएसआय बलवंत दाभने, गजेन्द्र ठाकरे, रविन्द्र बावने, भूषण पेटे, पंकज फाटे, प्रशिक वानखडे, सागर धापड, चेतन गुल्हाने, रितेश गोस्वामी के दल ने की.

Back to top button