तीक्ष्ण हथियार लेकर रील बनाने वाले तीन युवक धरे गए
ऑक्सीजन पार्क की घटना, क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.12- घातक शस्त्र हाथ में लेकर रिल्स बनाने वाले तीन युवकों को शहर के क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर उनके पास से तीक्ष्ण हथियार जब्त कर लिए है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम फ्रेजरपुरा के प्रबुद्ध नगर निवासी निहार सुनील डोंगरे (26), सिद्धार्थ नगर निवासी संकेत सुभाषराव येरपुडे (19) और भगतसिंग चौक निवासी प्रतीक गणेश माकोडे (20) है.
जानकारी के मुताबिक शहर और जिले में हाईअलर्ट रहने से पुलिस और सायबर पुलिस सोशल मिडीया पर बारिकी से नजर रखे हुए है. कोई भी घटना उजागर हुई तो तत्काल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई करते नजर आ रही है. ऐसे में शनिवार को दोपहर में ऑक्सीजन पार्क के पास तीन युवक हाथ में घातक शस्त्र लेकर रिल बनाने की जानकारी मिलते ही क्राईम ब्रांच के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर उन्हें दबोच लिया. इन युवको के पास से तलवार और चाकू जब्त किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व वाले दल के उपनिरीक्षक संजय वानखडे, एएसआय बबलू येवतीकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, मनोज ठोसर, संदीप खंडारे, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, चेतन कराले, राजिक रायलीवाले, योगेश पवार, विशाल वाकपांजर, सागर ठाकरे, चेतन शर्मा ने की.





