मातृ दिवस पर ‘मां के नाम, जिंदगी के काम’

जेसीआई अमरावती गोल्डन का आयोजन

* शिविर में 51 दाताओं ने किया रक्तदान
* लीलादेवी राठी का विशेष अभिनंदन
अमरावती/दि.12-मातृत्व को समर्पित एके अनूठी पहल के तहत जैसी आई अमरावती गोल्डन द्वारा मातृदिवस के अवसर पर पारश्री हॉस्पिटल, अमरावती में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम ‘मां के नाम, जिंदगी के काम’ थी. जो जीवनदायिनी मां और जीवन देने वाला रक्तदान दोनों को समर्पित थी. भीषण गर्मी में भी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों ने अद्वितीय उत्साह दिखाकर 51 यूनिट रक्त का दान किया. इस शिविर से मानवता और मातृत्व के सम्मान का संदेश दिया गया. इस अवसर पर डॉ. श्रीगोपाल राठी एवं नितिन राठी की माताजी लीलादेवी राठी का एक गरिमामय समारोह में सम्मान किया गया.
इस अवसर पर पूरा राठी परिवार डॉ. निर्मल राठी, डॉ. पल्लवी राठी, डॉ. श्रेया राठी तथा कल्पना मालाणी एवं घनश्याम मालाणी उपस्थित थे. इस समय वह क्षण अत्यंत भावविभोर और प्रेरणादायक रहा, जिसमें माता-पिता के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का सुंदर भाव प्रकट हुआ. इस रक्तदान शिविर के आयोजन में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती ने शोभा बढ़ायी. जिसमें पूर्व जोन अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर, पूर्व अध्यक्ष जेसीआई अमरावती गोल्डन अनिल मुणोत, ज्ञानेश्वर टाले, आनंद राठी, अमित गिल्डा, प्रमोद करवा, सुनील जायसवाल, सचिन अग्रवाल, सुमित खंडेलवाल, डॉ. सचिन अग्रवाल उपस्थित थे. इस भव्य रक्तदान शिविर के आयोजन में पारश्री हॉस्पिटल (डॉ. श्रीगोपाल राठी एवं नितिन राठी) तथा डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज का विशेष सहयोग रहा तथा नरेंद्र भूतडा का प्रेरणादायक मार्गदर्शन शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण रहा.
* प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स की कडी मेहनत
चिलचिलाती धूप में भी इस रक्तदान शिविर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, दीपक राठी, श्रुति राठी तथा सक्षम खत्री की मेहनत, समर्पण और सूझबूझ ने आयोजन को एक नयी ऊंचाई दी. मातृदिन पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में अनुराग जाजू, तृप्ति दागे, अली कौसर, विजय गादव, दुर्गा माने, योगेश डागा, शुभम करेसिया, ऋषि खत्री, हंसा पासड, उदय बूब, नवनीत जाजू, मोहित बोकडिया, कुशल झंवर, सचिन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आनंद राठी, अमित गिल्डा आदि सदस्यगण सहभागी हुए थे. इन सभी की सक्रिय भागीदारी एवं सेवा भावना ही इस रक्तदान शिविर के आयोजन की आत्मा रही. जेसीआई अमरावती गोल्डन की इस पहल ने मातृदिवस को समाज सेवा और भावनात्मक जुड़ाव का पर्व बना दिया. संगठन की यह कोशिश हर वर्ष समाज के लिये प्रेरणा बनती जा रही है. जेसीआई अमरावती गाल्डन परिवार में रक्तदान समिति के महेंद्र भूतड़ा, अजय दातेराव, सीमेश श्रॉफ, राकेश ठाकुर तथा प्रो. राजेश पांडे का समावेश है.

Back to top button