600 राहगीरों को मसाला छाछ का वितरण
बडनेरा में अर्हम ग्रुप का सेवा उपक्रम

* गणेश कृषि केंद्र और मीताबेन कोठारी परिवार का विशेष सहयोग
अमरावती/दि.12-परमात्मा की असीम कृपा से राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा हाल ही में बडनेरा के प्रतिष्ठित श्री राजेन्द्र धरमचंदजी देवड़ा के प्रतिष्ठान गणेश कृषि केंद्र के प्रांगण से तेज धूप में राहगीरों और यात्रियों में 600 गिलास ठंडी-ठंडी मसाला छाछ का वितरण किया गया. अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा आठवड़ी बाजार में गणेश कृषि केंद्र के प्रांगण में एक बड़े टेबल पर छाछ वितरण के लिए गंज और गिलास की तैयारियां की गई. अर्हम सेवकों द्वारा एक बड़े गंज में ठंडी ठंडी मसाला छाछ बनाई गई. उपस्थित अर्हम सेवकों द्वारा मसाला छाछ गिलास में भर-भरकर टेबलों पर रखे गए. ठंडी ठंडी मसाला छाछ वितरण करने से पूर्व अर्हम सेवकों द्वारा समूह में नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र, अर्हम स्मरण से छाछ वितरण सेवा प्रारंभ की गई.
कडी धूप में छोटे-छोटे गांव से अपने दैनंदिन जीवन में उपयोगी वस्तुओं, सब्जियां, फल इत्यादि बाजार में खरीदने आने जाने वाले गर्मी से परेशान, पसीने से तर-बतर नागरिक, राहगीर, यात्रीगण, रिक्शावाले, कामगार वर्ग, छोटे छोटे बच्चे, वृद्धजन आदि की भीड़ जमा हो गई. अर्हम सेवकों द्वारा ठंडी-ठंडी मसाला छाछ का गिलास हाथ में पाते ही उनके मुख पर राहत भरी मुस्कान छा गई. सेवा के इस नेक कार्य में राजेंद्र धरमचदंजी देवड़ा परिवार द्वारा स्थान विशेष के सहयोग हेतु एवं मीताबेन महेशभाई कोठारी परिवार द्वारा छाछ वितरण के इस प्रकल्प की प्रायोजकता हेतु बडनेरा के अर्हम सेवक नितिनभाई दोशी द्वारा कम्युनिटी हेल्प के इस प्रकल्प को आकार व साकार करने की सर्वश्रेष्ठ भावना रखने हेतु अर्हम सेवक भव्य भाई व निकिता दीदी धुवाविया द्वारा छाछ बनाने में सेवा सहयोग हेतु इन सबके प्रति अर्हम युवा सेवा ग्रुप के सभी सेवक कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनकी दया, करुणा, मानवता के श्रेष्ठ आत्मगुणों की अंतर्मन से अनुमोदना करते हैं.
अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा सेवा के इस महाप्रकल्प को अर्हम सेवक नितिन दोशी, कल्पेश देसाई, भव्य धुवाविया, निकिता धुवाविया, रेखा शाह, दर्शना मेहता, आरती देसाई, निधि दोशी आदि सभी अर्हम सेवकों ने मिलकर सफल बनाया.