युवती को देखकर अश्लील हरकत, मामला दर्ज

कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.12– आज के एंड्रायड मोबाइल के युग में नाबालिग, वयस्क युवकों सहित वृद्धों में भी अश्लील हरकतें करने की बुरी आदत पड़ रही है. इसी बीच एक 62 वर्षीय वृद्ध ने 18 वर्षीय युवती के सामने अर्धनग्न होकर उसे अश्लील इशारे किए. साथ ही उससे शरीरसुख की मांग की. युवती ने जब वृद्ध को पुलिस का डर दिखाया तो वृद्ध ने कहा कि, इस उम्र में पुलिस मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. इसके साथ ही युवती के साथ अश्लील गालीगलौज की. कोतवाल थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. आरोपी का नाम मसानगंज निवासी तुलसीराम जगन्नाथ साहू (62) है.
जानकारी के मुताबिक पिडीत युवती अक्सर आरोपी तुलसीराम के घर के सामने से अपने काम पर आती-जाती रहती थी. इस बीच तुलासीराम कई दिनों से उस पर बुरी नजर रखने लगा. 10 मई की शाम जब युवती तुलसीराम के घर के सामने से गुजर रही थी, तो तुलसीराम ने उसे रास्ते में रोक लिया और युवती से शारीरिक सुख की मांग की. युवती भयभीत होकर जब तुलसीराम से दूर चली ’गई तो तुलसीराम अर्धनग्न हो गया और अश्लील इशारे करते हुए युवती को पास बुलाने लगा. युवती ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी तो युवती का भाई उसके साथ तुलसीराम के पास पहुंचा और उससे इस संबंध में बात की तो तुलसीराम ने उससे कहा कि, तुमको जो करना है वो कर लो, इस उम्र में पुलिस मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. यह सुनने के बाद युवती कोतवाली पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

 

Back to top button