पांच एसटी डिपो से 9 लाख रुपए के जेवरात चोरी

वरुड, अंजनगांव, दर्यापुर, चांदुर रेलवे और तिवसा की घटना

अमरावती/दि.12– ग्रीष्मकाल में जिले के लगभग सभी बस डिपो में यात्रियों की भीड़ लगी रहती है.ऐसे में यात्रियों की पर्स से जेवरात उड़ानेवाला गिरोह सक्रीय हुआ है. विशेष कर वरुड़ डिपो से सफर करनेवाले यात्रियों की पर्स उड़ाने की घटनाओं पर नजर डाले तो पिछले 15 दिनों में 4 शिकायतें केवल वरुड़ थाने में दर्ज हुई है. इसके साथ ही चांदूर रेलवे पुलिस थाने में 3, तिवसा में 2 और दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर और अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में पर्स से आभूषण उड़ाने की 1-1 शिकायत दर्ज हुई है. इन सभी घटनाओं में चोरों ने 9 लाख 30 हजार 875 रुपए कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ किया है.
जानकारी के मुताबिक 9 मई को तिवसा बस डिपो से नागपुर जा रही यशोधरा नगर निवासी 25 वर्षीय शुभांगी सचिन खेरडे नामक महिला मोशी जानेवाली बस में बैठ रही थी। तब भीड़ में शामिल किसी अज्ञात चोर ने उसकी पर्स से 13 ग्राम का मंगलसूत्र, 4 ग्राम के कान के झुमके, 5 ग्राम का ओम, 20 ग्राम के चांदी के जोड़पे, 10 ग्राम चांदी की अंगूठी व नकद 37 हजार इस तरह कुल 1 लाख 10 हजार 500 रुपए के माल पर हाथ साफ किया. तिवसा पुलिस ने धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. इसी दिन वरुड़ से नागपुर जा रही प्रमिला तट्टे नामक 65 वर्षीय महिला के गले से 18 ग्राम का मंगलसूत्र चोरों ने उड़ाया. 8 मई को कलमेश्वर निवासी नरेश आंबटकर की जेब से मोबाइल चुराते हुए लोगों ने झारखंड के मनीषकुमार मोहतो को रंगेहाथ पकड़ लिया. उसी दिन अंजनगांव सुर्जी डिपो से अकोला जा रही चांदूरखडकी निवासी रेश्मा गोपाल भालदार (28थ) नामक महिला की पर्स से 25 ग्राम का मंगलसूत्र और 500 रुपए नकद इस तरह कुल 1 लाख 500 रुपए का माल चुराया. 5 मई को चांदूर रेलवे बस डिपो से अपने गांव जा रही दापोरी निवासी वृद्धा निर्मला सूर्यवंशी (74) की पर्स से 24 हजार 875 रुपए की चेन उड़ाई. तिक्सी डिपो से 6 मई को सावनेर निवासी सुषमा देवधरे (48) की पर्स से 22 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और 2 हजार 500 रुपए इस तरह कुल 98 हजार 500 रुपए के आभूषण उडाए. 1 मई को बरुड़ डिपी से पश्चिम बंगाल के राणाघाट निवासी स्मिती करतोनिया (42) की पर्स से 20 हजार रुपए और 8 ग्राम के कान के झुमके इस तरह कुल 40 हजार रुपए का माल उड़ाया. 27 अप्रैल को असदपुर निवासी वैष्णवी काले (22) को पर्स से दर्यापुर डिपो से 27 ग्राम का रानी हार, 18 ग्राम का मंगलसूत्र और 5 ग्राम की अंगूठी इस तरह कुल डेढ़ लाख के आभूषण उडाए. 22 अप्रैल को नागपुर के ताजबाग में रहनेवाली सईदा शेख जब्बार (70) नामक महिला की पर्स से डेढ़ तोले का सोने का पदक जिसकी कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए है. वह किसी ने चुरा ली। 22 अप्रैल को नांदगांव खंडेश्वर निवासी वर्षा भडके (40) नामक महिला बोरी से अमरावती आनेवाली बस में नांदगांव खंडेश्वर बस स्टैंड से बसी. उसके गले से 21 ग्राम का मंगलसूत्र जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए वह अज्ञात ने चुराया. चांदूर रेलवे डिपो में 17 अप्रैल को कवठा कडू निवासी सुमन फटिंग (70) की जेब से 5 ग्राम का मंगलसूत्र और 51 मणि इस तरह कुल 20 हजार का आभूषण उड़ाया.

* दो चारो को दबोचा
5 अप्रैल को चांदूर रेलवे तहसील के कलमजापुर निवासी सुरेश चंद्रभान मेश्राम यह चांदूर रेलवे डिपो से उपचार करने के लिए अमरावती आ रहे थे. चांदूर रेलवे डिपो से बस में चढ़ते समय उनकी जेब से किसी ने 9 हजार 100 रुपए चुरा लिए. उसी बस में सफर करनेवाले मूर्तिजापुर के संतोष रामभाऊ शिंदे के जेब की तलाशी ली. तब उसकी जेब मैं यह 9 हजार 500 रुपए मिले. वरुड़ डिपो में 8 मई को ड्रारखंड के महाराजपुर निवासी मनीषकुमार महतो को बस में चढ़ते समय एक यात्री की जेब से मोबाइल चुराते लोगों ने रंगेहाथों पकड़कर पुलिस के हाथों सौंपा. लेकिन भीड़ में शामिल इन दो चोरों ने इसके अलावा और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया. इसका पता पुलिस नहीं लगा पाई.

 

Back to top button