69 लोगों ने किया रक्तदान

श्री श्री रविशंकर का जन्मदिन

* आर्ट ऑफ लीविंग का अभियंता भवन में शिविर
अमरावती/दि.12 आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस उपलक्ष्य आज सबेरे अभियंता भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समाचार लिखे जाने तक 69 लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से खून देकर अपने गुरूवर के प्रति आदर और स्नेहभाव व्यक्त किया.
अभियंता असो. के अध्यक्ष एस.जी. राठी, इंडियन वॉटर हार्स असो. के अध्यक्ष आनंद जवंजाल, आर्ट ऑफ लीविंग के प्रशिक्षक संजय गाडेेकर, वनीता वाट, श्रीकृष्ण टोंगसे, श्रीकांत पाटिल, गजेंद्र गुडधे, संजीवनी देशमुख, उमेश गिलोरकर, सचिन माने, विजय गोतमारे, डॉ. प्रीति बेन रावल, स्वाति धूत, कविता मोटवानी, सचिन पिसे, संदीप देशमुख, गौरव गुल्हाने, अथर्व पंत, दिेनेश क्षीरसागर, अंकुश सरोदे, अमोल इंगले सभी प्रशिक्षकों ने और एओएल के साधकों ने सहभाग किया. जिला अस्पताल इर्विन की रक्तपेढी टीम ने रक्त संकलन किया. गजेन्द्र गुडधे ने बताया कि श्री श्री के जन्मदिन उपलक्ष्य मनोरंजन हॉल अपरवर्धा कॉलोनी में मेडिटेशन और सत्संग का आयोजन कल सबेरे 7 बजे किया गया है.

Back to top button