श्री महाराणा प्रताप के जयघोष से गूंज उठी धामणगांव नगरी

धूमधाम से मनाई महाराणा की जयंती

धामणगांव रेलवे/दि.12-श्री महाराणा प्रताप के कार्यों को और उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को उजाला देने के उद्देश्य से धामणगांव नगरी में शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर उनके शौर्य और देशभक्ति का स्मरण किया गया. श्री महाराणा प्रताप जयंती निमित्त शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां के श्री महाराणा प्रताप चौक में प्रतिमा पूजन किया गया. ढोल-ताशा की गूंज के साथ शोभायात्रा निकाली गई. श्री महाराणा प्रताप के जयघोष से संपूर्ण शहर गूंज उठा. इस अवसर पर हिंगणगांव के सरपंच दुर्गाबक्षसिंह उर्फ बच्चू ठाकुर, गोकुल ठाकुर, नारायण ठाकुर, दिलीप चव्हाण, देवेंद्र ठाकुर, दिनेश खंडारकर, बाबा ठाकुर, कुंदन ठाकुर, ऋषभ ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, नितिन मोरे, संजय भैसे, नितिन कदम, विशाल भैसे, सागर ठाकुर, ऋषी मोरे, श्याम खंडार, अजय यादव, प्रसाद सोलंकी, चव्हाण, नीरज ठाकुर, सचिन ठाकुर, मनोज चव्हाण, अक्षय ठाकुर, देवेंद्र भैसे, सूरज ठाकुर, रुपेश भीवरीकर, राजू ठाकुर, बंटी ठाकुर, राणा जाधव, सरोज तवर, काजल ठाकुर, भावना ठाकुर, कीर्ति कदम, अर्चना ठाकुर, शीतल ठाकुर व सभी समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button