बिजली की मांग बढ़ी 150 मेगावैट
तापमान बढ़ा, विद्युत यंत्रणा पर दबाव

अमरावती /दि.12– वर्तमान में दिनोंदिन तापमान बढ़ता जा रहा है. मई माह में सूरज आग उगलता रहने से विद्युत उपकरण का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इसी कारण बिजली की मांग 150 से अधिक मेगावैट से बढ़ गई है.
फरवरी माह तक साधारण रही बिजली की मांग मार्च माह में अचानक बढ़ गई। अप्रैल माह में उसमें बढ़ोतरी हुई. मई माह में 150 मेगावैट से ज्यादा की मांग हो गई है. ऐसे में बेमौसम बारिश और आंधीतूफान होने से बिजली की मांग कुछ कम हुई. फिर भी इन तेज हवा, तूफान और बेमौसम बारिश से महावितरण को भी नुकसान पहुंचा है. मांग भारी मात्रा में बढ़ने से तथा तापमान भी काफी बढ़ने से बिजली से संबंधित यंत्र सामग्री पर दाब भी बढ़ा है. इस कारण तकनीकी खराबी आने की संभावना भी काफी बढ़ गई है. अमरावती जिले में घरेलू विद्युत ग्राहकौे की संख्या 6 लाख के करीब है. 45 हजार से अधिक वाणिज्यिक कनेक्शन है. उद्योगो की संख्या 9 से 10 हजार के करीब है. करीबन डेढ़ लाख कृषिपंपो को बिजली आपूर्ति की जाती है. इस कारण सभी कनेक्शन मिलाकर कुल साढ़े 8 लाख ग्राहको को महावितरण सेवा पहुंचाती है.
* मांग में हुई बढ़ोतरी
सर्वसाधारण 300 से 325
मार्च 423
अप्रैल 437
मई 457
(आंकडे मेगावैट में)