दर्यापुर में लोक अदालत का सफल आयोजन
156 मामलों पर सुनवाई निपटारा

दर्यापुर/दि.12-तालुका विधि सेवा समिति दर्यापुर अंतर्गत शनिवार 10 मई को लोक अदालती का सफल आयोजन किया गया था. इस लोक अदालत में कुल न्यायालय के 381 प्रकरण रखे गए थे. तथा दाखल पूर्व प्रकरण कुल 3025 रखे गए. इनमें से 39 प्रकरण हल हुए. दोनों मिलाकर कुल 156 प्रकरणों पर सुनवाई हुई. इसमें 37 करोड 73 लाख 4 हजार 44 रुपए की रिकॉर्ड वसूली हुई. लोक अदालत में तीन पैनल थे. पैनल 1 यह ओ.एस. पाटील- दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर दर्यापुर तथा अध्यक्ष तालुका विधि सेवा समिती दर्यापुर का था. दूसरे पैनल में ए. एस. देशमुख सह दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर दर्यापुर व पैनल-तीन में ए. आर. यादव द्वितीय सह दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर दर्यापुर का समावेश था. संपूर्ण लोक अदालत का कामकाज ओ.एस.पाटील दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर दर्यापुर के मार्गदर में हुआ. इस लोक अदालत में वकील संघ दर्यापुर, न्यायालयीन कर्मचारी तथा पंचायत समिति कर्मचारी, ग्रामपंचायत कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, सभी बँक, पतसंस्था, पक्षकार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.