गर्मी में शरीर को ठंडक देने चीकू का सेवन फायदेमंद
लोह व कैल्शियम से खून बढने में होती है मदद, हड्डीयां भी होती है मजबूत

अमरावती /दि.12– गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक व उर्जा देने हेतु चीकू के फल का सेवन करना काफी फायदेमंद साबित होता है. जो इस समय बाजार में भरपूर पैमाने पर विक्री हेतु उपलब्ध है. बढते तापमान के चलते जिले में चिकू सहित तरबूज, खरबूज, आम, अनानस व मौसंबी जैसे रसीले फलों की मांग काफी अधिक बढ गई है. जिनकी कीमते कुछ हद तक अधिक है. वहीं इस समय मांग अधिक रहने के बावजूद चीकू के फल बेहद कम कीमत में विक्री हेतु उपलब्ध है.
बता दें कि, प्रतिकुल परिस्थिति के चलते जिले में चीकू का उत्पादन काफी कम है. जिसके चलते अमरावती जिले में महाराष्ट्र के अन्य जिलो सहित कर्नाटक, गुजरात व आंध्र प्रदेश से चीकू की आवक होती है. यद्यपि जिले में चीकू के बागान बेहद कम है. परंतु कई किसानों ने अपने खेतों में चीकू के पेड लगा रखे है. साथ ही कई नागरिक भी अपने घरों के आंगन में चीकू के पेड लगाते है. जिनमें प्रति वर्ष बडे पैमाने पर चीकू के फल भी लगते है.
जिले में व्यवसायिक स्तर पर चीकू का उत्पादन बहुत अधिक नहीं होता, परंतु विगत कुछ वर्षों से कुछ किसानों ने बडी हिम्मत के साथ मनरेगा अंतर्गत चीकू के पेड लगाए है. चीकू के उत्पादन हेतु फलोत्पादन योजना अंतर्गत अनुदान भी मिलता है.
* फलों के दाम पहुंच के बाहर
इस वर्ष जिले का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सीअस तक जा पहुंचा था. वहीं अब मई महिना शुरु हो जाने के चलते तापमान में और भी अधिक वृद्धि होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में फलों की मांग में वृद्धि होने की वजह से फलों के दाम भी बढ गए है और कई फलों के दाम सर्वसामान्यों की पहुंच से बाहर हो चुके है.
* जिले में चीकू का बुआई क्षेत्र कम
जिले में चीकू का उत्पादन क्षेत्र बेहद कम है. यद्यपि इस समय कई किसानों ने अपने खेतो में चीकू के पौधे लगाए है, परंतु कुल कृषि क्षेत्र की तुलना में इसका प्रमाण अत्यल्प है. इसके अलावा कई नागरिकों द्वारा अपने घर पर लगाए गए चीकू के पेडों पर अच्छे-खासे फल लगते दिखाई देते है. जिसकी वजह से कई स्थानों पर चीकू के पेड लगाए जाते है.
* चीकू में लोह व कैल्शियम तत्व
प्राकृतिक मिठास रहनेवाले चीकू में लोह एवं कैल्शियम का प्रमाण काफी अधिक होता है. जिसके चलते यह फल स्वास्थ के लिहाज से काफी पोषक माना जाता है. साथ ही चीकू में टैनीन व इन्फ्लेमेंटरी गुणधर्म रहते है. जिससे सर्दी, गला दर्द व जोडों के दर्द को कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा चीकू में स्वास्थ के लिए पोषक कई गुणधर्म भी होते है.
* कमजोरी दूर करने में सहायता
चीकू यह औषधियुक्त व भरपुर जीवनसत्व रहनेवाला फल है. जो शारीरिक दाह का नाश करते हुए कमजोरी को दूर करता है. चीकू का सेवन करने से शरीर में उर्जा आती है और थकान भी दूर होती है. साथ ही गर्मी के मौसम दौरान चीकू के सेवन से शरीर को शितलता प्राप्त होती है.
* चीकू की मांग बढी
शरीर को शितलता देनेवाला फल रहने के चलते शरीर को झुलसा देनेवाले गर्मी के मौसम में चीकू की मांग अच्छी-खासी बढ गई है. इस समय बाजार में छोटे आकार वाले चीकू 60 रुपए प्रति किलो तथा बडे आकार वाले चीकू 80 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल रहे है.