14 को न्या.भूषण गवई सीजेआई की लेंगे शपथ
नई दिल्ली में राष्ट्रपति की उपस्थिति में होगा समारोह

* परिवार सहित अनेक जाएंगे दिल्ली
अमरावती/दि.12-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए भूषण गवई के नाम को मंजूरी दे दी है. अमरावती व महाराष्ट्र के सुपुत्र न्या. भूषण गवई की भारत के 52 मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की गई है. न्या. भूषण गवई बुधवार, 14 मई को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमरावती से न्या.भूषण गवई की मातोश्री पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई के साथ परिवार के सभी सदस्य और कुछ नजदीकी लोग भी दिल्ली रवाना हो रहे हैं.
* अमरावती को मिला तीसरी बार सम्मान
उल्लेखनीय है कि, पूर्व महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में अमरावती के ताज में पहना हीरा जडा था. इसके बाद बिहार, सिक्किम और केरल के राज्यपाल के रूप में दादासाहेब गवई को भी सर्वोच्च सम्मान मिला था. अब उनके पुत्र न्या. भूषण गवई सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई के रूप में बुधवार, 14 मई को सुबह 11 बजे शपथ लेंगे.
* परिवार सहित अनेक जाएंगे दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू न्या. भूषण गवई को सीजेआई पद की शपथ दिलाएंगी. इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए न्या. गवई की मातोश्री पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, उनके भाई डॉ. राजेंद्र गवई, पुत्री कृतिका गवई, दादासाहेब गवई के भाई वसंत गवई, डॉ. विश्वास गवई, न्या. गवई की बहन कीर्ति अर्जुन, उनका लड़का धरम अर्जुन आदि परिवार व दादासाहेब गवई के मानसपुत्र रुपचंद खंडेलवाल, एड. विजय तायडे, डॉ. भीमराज तायडे आदि सहित उनके नजदीकी रिश्तेदार और उनके निकटवर्ती चहेते आदि दिल्ली जा रहे हैं.
* वकील संघ दिखाएगा समारोह को लाइव
भूमिपूत्र न्या. भूषण गवई द्वारा सीजेआई पद की शपथ लेते ही अमरावती के ताज में एक और हीरे के रूप में सम्मान जुड जाएगा. यह अमरावती के लिए आनंद का क्षण है. इस ऐतिहासिक समारोह को अनेक लोग देख सकें, इसके लिए जिला वकील संघ की तरफ से 14 मई को कोर्ट परिसर में बडी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा.