जटांगपुर के लामखडे ले-आउट में भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास

एक शख्स पर हमला, सादा एनसी दर्ज

* अमरावती से कार में आए आरोपियों की तलाश शुरु
* पथ्रोट के थानेदार पुंडगे ने दी जानकारी
पथ्रोट/दि.12-पथ्रोट पुलिस थाने की सीमा में जटांगपुर रोड पर लामखड़े लेआउट में एक खुले भूखंड पर अमरावती से एक वाहन में आए कुछ आरोपियों द्वारा कब्जा करने की कोशिश करने पर काफी खलबली मच गई थी. इस संबंध में पथ्रोट पुलिस को सूचना मिली थी कि, हमलावर बंदूक की नोंक पर भूखंड में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी. परंतु शिकायतकर्ता जाहिद खान (अंजनगांव सुर्जी) ने अपनी शिकायत में बंदूक का उल्लेख नहीं किया. इसलिए इस संबंध में सादी एनसी दर्ज की गई है. बंदूक का उपयोग हुआ या नहीं इसकी पुलिस को जानकारी नहीं है. परंतु, अमरावती से एक वाहन में आए हमलावरों की तलाश किए जाने की जानकारी पथ्रोट के थानेदार एपीआई सचिन पुंडगे ने दी है.
जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 4 के जटांगपुर रोड से सटे अंजनगांव के दो निवासियों का पार्टनरशिप में लामखड़े प्लॉट नामक एक लेआउट है. कोरोना काल में एक पार्टनर की मौत हो जाने के बाद, दूसरे पार्टनर ने कानूनी रूप से सभी लेन-देन पूरे करने के बाद, उस लेआउट में खुले भूखंड ग्राहकों को बेचने शुरू किए. इसी बीच 10 मई की दोपहर को 4:30 बजे के दौरान अमरावती से एक बड़े वाहन में भरकर कुछ आरोपी इस ले-आऊट पर पहुंचे और एक बड़े भूखंड पर कब्जा करने के उद्देश्य से वहां फेंसिग के लिए गड्ढे खोदने शुरू किए. अचानक हुए इस घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल अंजनगांव सुर्जी के प्लॉट मालिक को दी. जानकारी मिलते ही जाहिद खान अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान अमरावती से आए लोगों के साथ मालिकाना हक को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ जाने पर आरोपियों ने लोहे के पाइप, चाइना चाकू जैसे हथियार निकालकर वहां उपस्थित लोगों को धमकाना शुरू कर दिया. इस बीच पथ्रोट पुलिस को जानकारी मिली कि हमलावर बंदूक का खौफ दिखाकर भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद पथ्रोट के थानेदार एपीआई सचिन पुंडगे अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्तल पर पहुंचे. पुलिस ने सर्वत्र नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ने के निर्देश दिए. इस संबंध में थानेदार सचिन पुंडगे से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि, शिकायतकर्ता जाहिद खान जावेद खान ( अंजनगांव सुर्जी) ने अपनी शिकायत में बंदूक का उल्लेख नहीं किया है. इसलिए इस संबंध में एनसी मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि बंदूक थी या नहीं, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं
है. लेकिन हम लोग अमरावती से एक वाहन में भर कर आए हमलावरों की तलाश जरूर कर रहे हैं. इस प्रकार की जानकारी पथ्रोट के थानेदार एपीआई सचिन पुंडगे ने दी है.

Back to top button