रहाटगांव टी पॉइंट पर बन रहा अंडरपास

550 मीटर है अंडरपास की लंबाई

* दो साल में 30 करोड की लागत से बनकर होगा तैयार
* अमरावती नागपुर हाईवे को हादसामुक्त बनाने का प्रयास
अमरावती /दि.12 स्थानीय अमरावती-नागपुर फोर लेन हाईवे पर रहाटगांव टी पॉइंट के निकट अंडरपास का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. करीब 550 मीटर की लंबाई वाले इस अंडरपास का निर्माण 30 करोड रुपए की लागत से आगामी दो वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, ऐसी जानकारी भारतीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के महाप्रबंधक भाऊसाहेब सालुंके व प्रबंधक प्राजक्ता सातपुते द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, अमरावती-नागपुर फोर लेन हाईवे को रहाटगांव टी पॉइंट के निकट दुर्घटना रहित बनाने के लिए इस अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. जिसके निर्माण का ठेका पुणे के स्वामी समर्थ कंपनी को दिया गया है और कंपनी ने जुलाई 2024 से ही निर्माण कार्य को शुरु कर दिया. इस काम को लेकर किए गए करार के मुताबिक कंपनी को यह काम आगामी दो वर्ष के भीतर पूरा करना है और इस अंडरपास के बनकर तैयार हो जाने के बाद नागपुर से अमरावती की ओर आते हुए परतवाडा एवं चांदुर बाजार की ओर जानेवाले वाहन चालकों को इसी अंडरपास से होकर गुजरना होगा. वहीं अमरावती से नागपुर की दिशा में जानेवाले वाहन चालकों को परतवाडा व चांदुर बाजार की ओर मुडने के लिए सर्विस रोड से होते हुए अंडरपास से होकर जाना होगा. इसके चलते रहाटगांव टी पॉइंट पर सडक हादसा घटित होने की कोई संभावना नहीं रहेगी.
* निर्माण स्थल के दोनों ओर लगाए गए सूचना फलक
– एक सप्ताह के भीतर हटाए जाएंगे राख के ढेर
विशेष उल्लेखनीय है कि, निर्माण स्थल पर लाकर रखी गई राख के ढेर के चलते इस परिसर में फैल रहे प्रदूषण और यहां पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने दो दिन पहले ही अंडरपास के निर्माण स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया था और महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जमकर लताड भी लगाई थी. जिसके बारे में पूछे जाने पर प्राधिकरण के महाप्रबंधक भाऊसाहेब सालुंके ने बताया कि, विधायक द्वारा दिए गए निर्देश के तहत संबंधित ठेकेदार को तुरंत ही नोटिस जारी की गई है और निर्माण स्थल पर सडक के दोनों ओर सूचना फलक भी लगा दिए गए है. साथ ही अगले एक सप्ताह के भीतर निर्माण स्थल से राख के ढेर को भी हटा दिया जाएगा.

Back to top button