एड. राहुल दवे के जन्मदिन पर 44 का रक्तदान
कर्तृत्ववान रक्तदाता पुरस्कार वितरित

* रक्तवाहिनी मित्र परिवार का आयोजन
अमरावती/ दि. 12– रक्तवाहिनी मित्र परिवार ने आज एड.् राहुल दवे के जन्मदिन उपलक्ष्य संत ज्ञानेश्वर सांंस्कृतिक भवन के कक्ष में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया. शिविर में इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 44 लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. कर्तृत्ववान रक्तदाता पुरस्कार इस समय दिए गये.
कार्यक्रम में महात्मा फुले बैंक के निदेशक श्रीकांत अपाले बतौर अध्यक्ष उपस्थित थे. विधायक राजेश वानखडे के हस्ते शिविर का उद्घाटन किया गया. निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे, तहसीलदार चांदुर रेलवे पूजा माटोडे, प्रा. डॉ. विशाल गजभिये, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल की शीतल बोंडे कडू प्रमुखता से उपस्थित थे. विधायक वानखडे ने कहा कि शासकीय कार्यालयों में बडी संख्या में युवा है. वहां रक्तदान शिविर आयोजित कर रूग्णाेंं की खून की आवश्यकता कुछ हद तक पूर्ण की जा सकती है. आरडीसी भटकर ने भी कार्यक्रम की सराहना की.
इस समय रवि वानखडे, प्रज्वल बागले, अमोल सावरकर, वसा संस्था, वंदे मातरम टीम, राजेश वानखडे संघर्ष ब्लड ग्रुप, वृषभ यावले आदि का सत्कार किया गया. संत गाडगेबाबा रक्तपेढी बडनेरा ने रक्त संकलन किया. संचालन वैभव निमकर और आभार प्रदर्शन प्रीतम लांडे ने किया. पवन बोंडे ने प्रस्तावना रखी.