197 मचानों पर शुरू हुआ निसर्ग अनुभव
बाघ और तेंदुए दिखाई पड सकते हैंं

* वन विभाग ने की सुरक्षा की बडी व्यवस्था
अमरावती/दि.12– बुध्द पूर्णिमा की उजली रात मेलघाट के जंगल में प्रकृति का आनंद लेेने लगभग 200 पर्यटक आज सबेरे 10 बजे विभिन्न मचानों पर चढ गये. आज वे रात में जितना अधिक हो सके वन्य जीवों का अवलोकन, दर्शन कर सकेंगे. जंगल महकमें ने उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक मचान पर वन मजदूर और गार्ड तैैनात किया है. यह जानकारी वन अधिकारी मनोज खैरनार ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी.
उन्होंने बताया कि मेलघाट गूगामल में 35, अकोट में 56, अकोला कांटूपूर्णा में 23, टिपेश्वर में 36 मचान लगाए गये है. सभी मचानों पर भोजन और नाश्ते का प्रबंध किया गया है. इन टूरिस्ट का प्रकृति अनुभव कल सबेरे 10 बजे पूर्ण होगा. मनोज खैरनार ने बताया कि 310 आवेदन प्राप्त हुए थे. उनमें से 197 टूरिस्ट को इस बार मौका दिया गया है. सभी की इम्युनिटी जांच की गई और वन्य जीवों को करीब से देखने के लिए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए गये हैं. उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है इस बारे में बताया गया है.
मनोज खैरनार ने बताया कि मेलघाट प्रकल्प का क्षेत्रफल 2757 वर्ग किमी है. जहां भरपूर वन्यजीव और जैव विविधता उपलब्ध है. जिसे देखने का अलग अनुभव इन प्राकृतिक प्रेमियों को आज मिलने जा रहा है.