तक्षशिला अभियांत्रिकी महविद्यालय में बुध्द पौेर्णिमा पर विश्व शांती रैली

रासेयो का आयोजन

दारापुर /दि.12– स्थानीय तक्षशिला अभियात्रिकी महाविद्यालय मे बुध्द पौर्णिमा पर रासेयो पथक द्बारा विश्वशांती रैली का आयोजन किया गया था. रैली के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ इस भावना से विद्यार्थियो ने बुध्द विहार परिसर की स्वच्छता कर सामाजिक एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया.
बुध्द पौर्णिमा के निमित्त महाविद्यालय में गौतम बुध्द के जीवन पर आधारित वकृत्व ,रंगोली, चित्रकला, जैसी विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. विद्यार्थियों ने सभी स्पर्धा में सहभाग लेकर गौतम बुध्द के विचारो का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया. और भगवान गौतम बुध्द का अभिवादन किया. कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम आधिकारी डॉ. संतोष यावले ने किया. कार्यक्रम मे प्राचार्य डॉ. मल्लु पडवल, प्राचार्य विधले, प्राचार्य पाटील, प्राचार्य संजोग काकडे,डॅा. वरघट सहीत सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्त्तर कर्मचारी और विद्यार्थि बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button