क्षमता से अधिक सवारी ढोनेवाली एसटी बसों पर कार्रवाई क्यों नहीं

अमरावती /दि.12– किसी भी निजी लक्झरी बस में क्षमता से अधिक यात्री दिखाई देने पर आरटीओ एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा ऐसी लक्झरी बसों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है. परंतु क्षमता से अधिक यात्री ढोनेवाली राज्य परिवहन निगम की सरकारी बसों पर ऐसी कार्रवाई कभी भी होती दिखाई नहीं देती. जिसे लेकर सवालिया निशान पूछे जा रहे है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को टिकट दरों में 50 फीसद की छूट मिलती है. जिसके चलते रापनि की सरकारी बसों में महिलाओं की अच्छी-खासी भीड रहती है. इसके साथ ही इन दिनों स्कूलों व महाविद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां लग गई है. इसके चलते कई लोगबाग घूमने-फिरने और अपने गांव जाने का नियोजन करते है. साथ ही साथ वैवाहिक सीजन शुरु हो जाने के चलते भी एसटी बसों में अच्छी-खासी भीड दिखाई दे रही है और इन दिनों कई एसटी बसों में इतनी खचाखच भीड रहती है कि, खडे रहने के लिए भी ढंग से जगह नहीं मिलती. यदि ऐसी स्थिति किसी निजी वाहन में दिखाई दे तो उस वाहन पर तुरंत ही भारी-भरकम दंड लगाया जाता है. लेकिन ओवरलोड चलनेवाली राज्य परिवहन निगम की बसों में क्षमता से अधिक यात्री सवार रहने के बावजूद भी आरटीओ व यातायात पुलिस द्वारा ऐसी ओवरलोड बसों की अनदेखी की जाती है.

* एसटी बस कम यात्री अधिक
रापनि के अमरावती विभाग में 8 आगार है. परंतु इन आगारों में पर्याप्त बसे नहीं है और बसों की तुलना में यात्रियों की संख्या अधिक है. जिसके चलते कई बार यात्रियों को बसों की राह देखते हुए खडे रहना पडता है. साथ ही साथ जिलातर्गंत व ग्रामीण क्षेत्रों में दौडनेवाली एसटी बसों में यात्रियों की संख्या अच्छी-खासी रहती है.

* चालक व वाहक का भी नहीं सुनते यात्री
बस में होनेवाली भीडभाड को देखते हुए बस के चालक व वाहक हमेशा ही यात्रियों को पीछे से आनेवाली दूसरी बस से यात्रा करने का सुझाव देते है. परंतु भीडभाड वाले समय कोई भी यात्री रापनि बस के चालक व वाहक का नहीं सुनता और जबरन भीडभाड वाली बस में सवार होता है.

* अप्रैल माह में आय हुई डेढ गुना
गर्मी की छुट्टियां लग जाने तथा वैवाहिक सीजन शुरु हो जाने के चलते रापनि बसों में यात्रियों की अच्छी-खासी भीड दिखाई देने लगी है. जिसकी वजह से अमरावती विभाग की आय में डेढ गुना वृद्धि दर्ज की गई है.

* यात्रियों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए रापनि बसों की सभी मार्गो पर अतिरिक्त फेरियां शुरु की गई है. यात्रियों ने भी संयम का परिचय देते हुए किसी एक ही बस में बढकर भीडभाड नहीं करनी चाहिए.
– नीलेश बेलसरे
विभाग नियंत्रक, रापनि, अमरावती.

* यात्रि ढुलाई के नियम
सार्वजनिक क्षेत्र के सभी वाहनों के लिए लागू है. निजी वाहनों के तरह ही एसटी बसों की भी जांच-पडताल की जाती है.
सिद्धार्थ ढोके
उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अमरावती.

Back to top button